ENG vs IND: टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बेयरस्टो ने जो कहा वो करके दिखाया

टीम इंडिया के लिए अच्छा मौका था कि ये मुकाबला जीतकर 15 सालों का सूखा खत्म कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Jonny Bairstow

Jonny Bairstow( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

इंडिया (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच का भी परिणाम आ गया है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) की शर्मनाक हार हुई है. इंग्लैंड की टीम पूरी ताकत से टीम इंडिया (Team India) से भिड़ी और मुकाबला अपने नाम करने में सफलता हांसिल की. टीम इंडिया के लिए अच्छा मौका था कि ये मुकाबला जीतकर 15 सालों का सूखा खत्म कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्योता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले पारी में 410 रनों का स्कोर किया. टीम इंडिया की पहली पारी में टॉप ऑर्डर बिल्कुल फेल गया था, लेकिन मध्यक्रम में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने मोर्चे को संभाला और बड़ी साझेदारी करने के साथ ही शतकीय पारी भी खेली. ऋषभ पंत ने पहली पारी में 146 रनों की पारी खेली थी, तो रविंद्र जडेजा ने भी 104 रनों की शानदार पारी खेली थी. दोनों खिलाड़ियों के शानदार शतक की ही वजह से टीम इंडिया 400 रन के पार का स्कोर करने में सफल हुई. 

इंग्लैंड की टीम अपने पहली पारी में 284 रनों पर ही ढेर हो गई थी. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 132 रनों की बढ़त मिली. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाज के आगे टिक नहीं पाया. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजील की अगुवाई करते हुए 3 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद शमी को दो विकेट मिला. जबकि मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में सफलता हांसिल की. 

टीम इंडिया 132 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की बल्लेबाजी शुरू की. दूसरी पारी में भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाए. चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत को छोड़ दें तो किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला. चेतेश्वर पुजारा ने 66 रनों की पारी खेली. जबकि ऋषभ पंत ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के अर्धशतक की वजह से टीम इंडिया दूसरी पारी में 245 रनों का स्कोर करने में सफल हुई. टीम इंडिया इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य देने में सफल हुई. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मुकाबले के आखिरी दिन 3 विकेट खोकर आसानी से 378 रन बनाकर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बेहतरीन शुरूआत करने में सफल हुई. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत देकर टीम की जीत की नींव रखी. एलेक्स लीस ने 56 रनों की तो वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 46 रनों की पारी खेली. अली पोप बिना खाता खेले पवेलियन लौट गए. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG T20 Series : टेस्ट के बाद अब टी20 में खड़ी है भारत के सामने ये मुश्किल 

ओली पोप के आउट होने के बाद इंग्लैंड के इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले जो रुट और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने पारी को आगे बढ़ना शुरू किया, और टीम को जीत दिलकर टीम क्रीज से वापस लौटे. आपको बता दें कि जब टीम इंडिया मुकाबले में बढ़त बनाई हुई थी तो जॉनी बेयरस्टो ने टीम इंडिया को सचेत करते हुए बड़ा बयान दिया था. जॉनी बेयरस्टो ने कहा था कि टीम इंडिया चाहो जितना बड़ा लक्ष्य़ दे हम रन चेस करने की ओर ही जाएंगे. 

जॉनी बेयरस्टो ने जो बयान दिया था उसपर शत-प्रतिशत खरे उतरे हैं. बेयरस्टो ने पहली पारी में शानदार शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में भी नाबाद 114 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस दौरान बेयरस्टो को बल्ले से 15 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. जबकि पूर्व कप्तान जो रुट ने भी नाबाद 142 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई.  

Rishabh Pant Virat Kohli ind-vs-eng india-vs-england joe-root Ravindra Jadeja jonny bairstow Jaspreet Bumrah
Advertisment
Advertisment
Advertisment