आईपीएल 2022 (IPL 2022) की समाप्ति के बाद आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारी भी शुरू हो गई है. सभी खिलाड़ी इस वक्त अपने-अपने देश के लिए खेल रहे हैं, और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स इंग्लिश बल्लेबाज ज़ॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. बेयरस्टो शुरुआती कुछ मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए, लेकिन जब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी तो उनके बल्ले से रन निकलने लगे.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मेगा ऑक्शन में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को 6 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. टीम जिस उम्मीद से बेयरस्टो को इतनी मोदी रकम दी, शुरुआती कुछ मुकाबलों में बेयरस्टो टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. लेकिन बाद में जब टीम ने जॉनी बेयरस्टो से सलामी बल्लेबाजी कराई तो उनके बल्ले से रन निकले. इस वक्त जॉनी बेयरस्टो शानदार फार्म में हैं, और अपनी टीम इंग्लैंड के लिए खूब रन बना रहे हैं.
जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है. बेयरस्टो के इस शतक से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की चिंता बढ़ी होगी. जबकि अनिल कुंबले काफी खुश हुए होंगे. क्योंकि आईपीएल में अनिल कुंबले (Anil Kumble) पंजाब किंग्स के कोच हैं.
इस मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने 140 गेंदों का सामना करते हुए 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. बेयरस्टो के बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बल्ले से शतक निकला है. बेयरस्टो के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले रंग में आया ये दिग्गज, खुश हुई दिल्ली कैपिटल्स!
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की बात करें तो जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने 11 मुकाबलों की 11 पारियों में 253 रन बनाए. बेयरस्टो के बेस्ट स्कोर की बात करें, तो आईपीएल 2022 में बेयरस्टो का 66 रन बेस्ट रहा है. आईपीएल 2022 में जॉनी बेयरस्टो 2 अर्धशतक भी जड़े थे. उम्मीद है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में जॉनी बेयरस्टो पंजाब की टीम से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे.