टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 7 जुलाई गुरुवार को रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड (Rose Bowl Cricket Ground) पर रात साढ़े 10 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए खुशखबरी ये है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड को मात देकर टीम इंडिया (Team India) में वापसी करेंगे. आइए जानते हैं कि पहले टी20 मुकाबले (First T20 Match) में कैसा रहने वाला है मौसम और पिच.
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टीम में वापस आने से टीम काफी मजबूत होगी. लेकिन टेस्ट मुकाबला खेलने की वजह से विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ सकती है. इन खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में संजू सैमसन (Sanju Samson) और दीपक हूडा (Deepak Hooda) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.
आपको बता दें कि सॉउथम्पटन (Southampton) में 7 जुलाई को बारिश की संभावना नहीं के बराबर है. एक मौसम वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो गुरुवार को 46 प्रतिशत बादल छाए रहने का अनुमान है. जबकि यहां 39 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी. वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो गुरुवार को यहां 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. शाम के वक्त बादल छाए रहने का भी अनुमान है.
यह भी पढ़ें: END vs IND: पहले टी20 मुकाबले के लिए रोहित शर्मा पूरी तरह जोश में, अब आएगा मजा
जबकि साउथेम्प्टन (Southampton) के द रोज़ बाउल मैदान की बात करें तो इस मैदान पर 9 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 बार बाजी मारी है. जबकि 4 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 और दूसरी पारी का 143 रन है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने फायदेमंद हो सकता है.
टीम इंडिया (Team India) टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में इंग्लैंड से 19 मुकाबलों में आमने-सामने आ चुकी है. जिसमें टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया (Team India) 10 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफल हुई है. तो 9 मुकाबलों में हार का समना करना पड़ा है. ऐसे में अब देखना होगा कि दोनों टीमों में कौन सी टीम बाजी मारती है.