ENG vs IND : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में स्थिति कुछ ही घंटों में पलट गई. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर जो मैच भारत के पक्ष में दिख रहा था, वही, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा है. जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ था तब भारत पहली पारी में 132 रन की बढ़त ले चुका था और दूसरी पारी में भी स्कोर 100 से ऊपर पहुंच गया था. पंत और पुजारा क्रीज पर जमे हुए दिख रहे थे. ऐसे में लगा रहा था कि चौथे दिन भारत टिककर एक बहुत बड़ी लीड इंग्लैंड के सामने रखेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारत की पूरी टीम 245 रन बना सकी और इंग्लैंड के सामने 378 रन का लक्ष्य रखा. टेस्ट मैच के लिहाज से यह काफी बड़ा लक्ष्य है. टेस्ट मैच में चौथे और पांचवें दिन आमतौर पर विकेट टूटने लगता है और बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में माना जा रहा था कि इंग्लैंड इतनी आसानी से लक्ष्य नहीं पा सकता लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी दिखाई है.
इसे भी पढ़ें : ENG vs IND : तराजू के पलड़े की तरह हो गया ये मैच, जानिए क्या-क्या हुआ
पहले विकेट के लिए एलेक्स ली और जैक क्राउले ने 107 रन की साझेदारी की. ऐसे में लगा कि भारत के हाथ से मैच खिसक रहा है लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने धड़ाधड़ तीन विकेट गिराए तो लगा कि भारत मैच में वापसी कर रहा है लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट विकेट पर जम गए. बेयरस्टो 72 रन बनाकर और जो रूट 76 रन बनाकर नाबाद खड़े हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रन और चाहिए. अब भारत के हाथ से मैच फिसलता दिख रहा है लेकिन भारत अभी मैच हारा नहीं है.
यदि भारत सुबह की नमी का फायदा उठा ले और शुरुआती विकेट ले ले तो मैच अभी भी पलट सकता है. सबसे बड़ी बात इस समय तीन खिलाड़ी जो रूट, बेयरस्टो और बेन स्टोक्स भारत की राह में सबसे बड़ा कांटा हैं. यदि सुबह की नमी में ये तीन विकेट निकल गए तो मैच अभी भी भारत की गिरफ्त में आ जाएगा. अब भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की नजर मैच पर लगी है.