ENG vs IND: रोहित शर्मा को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट, कहा- अभी 36 घंटे हैं

रोहित शर्मा को लेकर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने ऐसी बात कही है कि सारी संभावनाएं गलत साबित हो सकती हैं.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Rahul Dravid Rohit Sharma

Rahul Dravid Rohit Sharma ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां टीम को एक रिशेड्यूल टेस्ट मुकाबला, तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टेस्ट मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोविड की वजह से बाहर होते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस स्थिति में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मिल सकती है. लेकिन रोहित शर्मा को लेकर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने ऐसी बात कही है कि सारी संभावनाएं गलत साबित हो सकती हैं. 

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि रोहित अभी तक बाहर नहीं हुए हैं, हमारे पास अभी भी 36 घंटे का समय है. उन्होंने आगे कहा कि उनका आज और कल एक टेस्ट होगा. आपको बता दें कि आज सुबह रोहित शर्मा का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह मैच से पहले फिट होने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. 

अगर रोहित शर्मा की कोविड रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आती है, तो इस स्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान  संभाल सकते हैं. जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनने से 35 साल बाद ऐसा होगा, जब कोई गेंदबाज टीम इंडिया की टेस्ट मुकाबले में कमान संभालेगा. 

यह भी पढ़ें: ENG vs IND: टीम इंडिया की कमान 35 साल बाद संभालेगा गेंदबाज, बुमराह को मिली जिम्मेदारी

जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में अब तक खेले 4 मैचों में 20.8 की औसत से बुमराह ने 18 विकेट झटका है. इस सीरीज में बेस्ट बॉलिंग 64 रन देकर 5 विकेट रहा है.

Rahul Dravid Rohit Sharma Indian Cricket team ind-vs-eng
Advertisment
Advertisment
Advertisment