टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट का तीसरा दिन खेला जा रहा है. टीम इंडिया इंग्लैंड पर दबाव बनाई हुई है. पहले ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. अब गेंदबाज भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी हो गए हैं. इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबलो हो और खिलाड़ियों में गर्मागरमी देखने को न मिले ऐसा हो नहीं सकता. मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बीच तीखी कहासुनी हुई. जिसके बाद अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा.
आपको बता दें कि तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए. खेल शरू हुए कुछ ही देर बीता था कि मोहम्मद शमी के ओवर में विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के कुछ बातचीत देखने को मिली. मोहम्मद शमी के एक बॉल को जॉनी बेयरस्टो से बीट हुआ, तो स्लिप में फिल्डिंग कर रहे विराट कोहली कुछ कहते हुए दिखाई दिए.
विराट कोहली के कुछ कहने पर बल्लेबाजी कर रहे जॉनी बेयरस्टो ने पलटवार किया. बेयरस्टो के पलटवार के बाद विराट कोहली बेयरस्टो की ओर बढ़ आए, और दोनों में तीखी बहस हुई. दोनों खिलाड़ियों के बहस की कुछ आवाज माइक पर भी आई. विराट कोहली कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझे मत बताओ क्या करना है, अपना मुंह बंद करो और बैटिंग करो.
दोनों खिलाड़ियों के बहस के बाद जब मोहम्मद शमी का ओवर खत्म हुआ तो दोनों खिलाड़ियों में फिर बातचीत हुई. लेकिन इस बाद दोनों खिलाड़ी हंसते हुए दिखाई दे रहे थे. जॉनी बेयरस्टो ने शानदार पारी खेली है. जॉनी बेयरस्टो ही इंग्लैंड के खेमे के ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके बल्ले से शतक देखने को मिला है.
जॉनी बेयरस्टो ने 140 गेंदों का सामना करते हुए 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के देखने को मिला. खास बात यह है कि जॉनी बेयरस्टो को मोहम्मद शमी ने ही विराट कोहली के हाथो कैच कराकर पवेलियन भेजा. इंग्लैंड की पहली पारी 61.3 ओवर में 284 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की जमकर खबर ली है.
यह भी पढ़ें: END vs IND: इग्लैंड की पहली पारी 284 रन पर सिमटी, इंडिया को 132 रनों की बढ़त
मुकाबले की बात करें तो पहली पारी में टीम इंडिया 410 रनों का स्कोर करने में सफल हुई. जिसमें ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की अहम भूमिका रही. ऋषभ पंत ने 146 तो रविंद्र जडेजा ने 104 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाया.
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जो करनामा किया है, उसको देखकर यही लग रहा है कि टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ रही है. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 19 ओवर की गेंदबाजी की 68 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद सिराज ने 11.3 ओवर की गेंदबाजी की 66 रन खर्च कर चार विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद शमी ने 22 ओवर की गेंदबाजी की 78 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम करने का साथ ही इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त कर दी.