ENG vs NZ : इंग्लैंड के खिलाफ जीत से लॉर्डस में अपना रिकॉर्ड सुधारने उतरेगा न्यूजीलैंड 

विश्व टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड की टीम बुधवार से लॉड्र्स क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करके इस मैदान पर अपना खराब रिकॉर्ड सुधारना चाहेगा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
NZ eye elusive Test win at Lord s against depleted England

NZ eye elusive Test win at Lord s against depleted England ( Photo Credit : ians)

Advertisment

विश्व टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड की टीम बुधवार से लॉड्र्स क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करके इस मैदान पर अपना खराब रिकॉर्ड सुधारना चाहेगा. इंग्लैंड की टीम अपने मुख्य खिलाड़ियों बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, मोइन अली, सैम कुरेन और जॉनी बेयरस्टो को आराम दिया है. बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर चोट के कारण बाहर हैं, वहीं बाकी खिलाड़ी आईपीएल खेलने के बाद अपने देश पहुंचे हैं, इसलिए उन्हें आराम दिया गया है. इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट मैच में इन बड़े खिलाड़ियों के बगैर ही मैदान में उतरेगी. इन खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट में मौका दिया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : अब जाकर अपने परिवार से मिले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, हुए भावुक 

इंग्लैंड में 90 साल के क्रिकेट इतिहास में न्यूजीलैंड ने लॉर्डस के मैदान पर अब तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें से उसे अब तक केवल एक ही मैच में जीत मिली है. यह एकमात्र जीत उसे स्टीफन फलेमिंग की कप्तानी में 1999 में मिली थी. कीवी टीम को लॉर्डस के इस मैदान पर अब आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि आठ मैच ड्रॉ रहे हैं. न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल टिम साउदी और रॉस टेलर का इंग्लैंड का यह चौथा दौरा है, लेकिन वे लॉर्डस में अब तक एक जीत का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. न्यूजीलैंड की टीम को साथ ही एजबेस्टन और बमिंर्घम में भी एक भी जीत नहीं मिली है, जहां उसे इंग्लैंड के साथ दूसरा टेस्ट मैच खेलना है.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 Full Schedule : कब होगा आईपीएल के पूरे शेड्यूल का ऐलान, जानिए पहले मैच की तारीख 

इंग्लैंड ने जहां एक तरफ अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया है, तो वह न्यूजीलैंड को भी नए गेंद के साथ गेंदबाजी करने वाली गेंदबाज की कमी खलेगी क्योंकि ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल से लौटने के बाद न्यूजीलैंड में अपने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया है. हालांकि बोल्ट की गैर मौजूदगी के बावजूद न्यूजीलैंड टीम के पास गेंदबाजी में काफी विकल्प हैं. कप्तान केन विलियम्सन विश्व टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज हैं, जबकि गेंदबाजों की लिस्ट में तेज गेंदबाज नील वेगनर तीसरे और टिम साउदी छठे नंबर पर है. तेज गेंदबाज काइल जेमिसन अपने करियर के शुरूआती छह टेस्ट मैचों में 36 विकेट चटका चुके हैं और वह यहां भी कहर बरपाने के लिए तैयार हैं. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में अब तक 54 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने केवल पांच में जीत दर्ज की है जबकि 30 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, दोनों टीमों के बीच 19 मैच ड्रॉ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : WTC Final IND vs NZ : मैच ड्रॉ या टाई होने पर क्या होगा, जानिए पूरे नियम 

इंग्लैंड की टीम : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जेम्स ब्रेसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बन्र्‍स, जैक क्रॉले, हसीब हमीद, सैम बिलिंग्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, क्रेग ओवर्टन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, ओली स्टोन, मार्क वुड.
न्यूजीलैंड की टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डग ब्रेसवेल, डेवन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, रॉस टेलर, नील वेगनर, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), विल यंग, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल.

Source : IANS

eng vs nz NZ vs ENG
Advertisment
Advertisment
Advertisment