Who Is Rachin Ravindra : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में कीवी टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की है. डेवॉन कॉन्वे और फिर ऑलराउंडर खिलाड़ी Rachin Ravindra ने सेंचुरी बनाकर टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है. मगर, इस बीच एक नाम जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो हैं रचिन रविंद्र... आइए आपको रचिन के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं...
पिता ने सोच-समझकर रखा था नाम
रचिन रविंद्र का जन्म न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में 18 नवंबर 1999 को हुआ था लेकिन उनके पिता भारतीय मूल के थे. रचिन के पिता का नाम रवि कृष्णमूर्ति है जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. 1990 के दशक में वह काम के सिलसिले में भारत छोड़कर न्यूजीलैंड चले गए थे. फिर वो वहीं सेटल हो गए और कुछ सालों बाद रचिन का जन्म हुआ.
रवि कृष्णमूर्ति क्रिकेट के दीवाने थे और भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ व सचिन तेंदुलकर उनके फेवरेट क्रिकेटरों में से एक थे. ऐसे में जब उनके घर बेटे का जन्म हुआ तो उन्होंने अपने दोनों ही फेवरेट क्रिकेटर्स के नाम को मिलाकर नाम बनाया. जी हां, उन्होंने राहुल के नाम से Ra लिया और सचिन के नाम से Chin लेकर बेटे का नाम Rachin रख दिया. इस तरह बेटे का नाम रचिन रविंद्र पड़ा.
ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड ने 4 साल बाद इंग्लैंड से लिया बदला, 9 विकेट से दर्ज की जीत
रचिन रविंद्र ने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की पारी खेली. उन्होंने 96 गेंदों पर 123 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 5 छक्के निकले और उनका स्ट्राइक रेट 128.12 का रहा. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. दरअसल, रचिन अभी 23 साल के हैं और वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ब्लैक कैप्स के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Source : Sports Desk