साउथैम्पटन (Southampton) में खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) पर शिकंजा कस लिया है. मैच के दूसरे दिन जहां जैक क्रॉले (Zak Crawley) ने अपने टेस्ट करियर के पहले शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया तो वहीं दूसरी ओर जोस बटलर (Jos Buttler) ने भी पाकिस्तान के खिलाफ करारा शतक जड़ दिया है.
ये भी पढ़ें- मैरी कॉम के साथ हुए विवाद पर निकहत जरीन का बड़ा बयान, बोलीं- मैं अतीत में नहीं जीती
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 120 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 428 रन बना लिए हैं. जैक क्रॉले 227 और जोस बटलर 126 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर हैं. जैक क्रॉले ने अपनी पारी में 28 चौके और एक छक्का लगाया है तो वहीं बटलर ने भी अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 300 रनों की शानदार साझेदारी भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- IPL के लिए UAE पहुंच रहे खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट शुरू, 6 दिनों की अवधि में होंगे 3-3 टेस्ट
दूसरे दिन लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 373 रन बना लिए थे. बता दें कि आज दूसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ ही देर बारिश शुरू हो गई थी, जिसकी वजह से खेल रोकना पड़ा था. बारिश के बाद फिर खेल शुरू हुआ और इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 336 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. क्रॉले ने 171 और बटलर ने 91 से आगे खेलना शुरू किया था. इस बीच बटलर ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया.
ये भी पढ़ें- केएल राहुल ने बेंगलुरू एयरपोर्ट पर CISF जवानों को डोनेट किए पीपीई हुड
क्रॉले और बटलर के अलावा रोरी बर्न्स ने 6, डॉम सिबली ने 22, कप्तान जो रूट ने 29 और ओली पोप ने महज 3 रनों का योगदान दिया था. पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने अभी तक 2, शाहीन अफरीदी को 1 और नसीम शाह को भी 1 विकेट मिला है. बताते चलें कि सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हरा दिया था जबकि दूसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया था.
Source : News Nation Bureau