रिजवान का अर्धशतक, पाकिस्तान ने गंवाए 9 विकेट

एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी बारिश से बाधित रहा और इसी कारण समय से पहले दिन का खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Eng Vs Pak

इंग्लैंड Vs पाकिस्तान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी बारिश से बाधित रहा और इसी कारण समय से पहले दिन का खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई. पहले दिन की तरह ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया और लगातार विकेट लेते रहे. विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हालांकि एक छोर पर पैर जमाए हुए खड़े हुए हैं. स्टम्प्स की घोषणा तक पाकिस्तान ने नौ विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं और रिजवान नाबाद 60 रनों के साथ टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: धोनी छोड़ सकते हैं चेन्नई का साथ, पढ़िए क्या है पूरा मामला

दूसरे दिन रिजवान के अलावा कोई और बल्लेबाज चला तो थोड़ा बहुत बाबर आजम. आजम और रिजवान ने ही दूसरे दिन पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 126 रनों से आगे बढ़ाया था. बारिश के कारण हालांकि दिन का खेल देरी से शुरू हुआ और इसी कारण पहले सत्र में सिर्फ 15 ओवर की फेंके जा सके. इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले सत्र में तो कोई विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन दूसरे सत्र में स्टुअर्ट ब्रॉड ने आजम को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच करा उनको अर्धशतक से तीन रन से महरूम कर दिया. 158 के कुल स्कोर पर आउट होने वाले आजम ने 127 गेंदें खेलीं और तीन चौकों की मदद से 47 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: 7 साल की बच्ची ने लगाया धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट, देखें वीडियो

आजम के बाद पाकिस्तान ने यासिर शाह (5) और शाहीन शाह अफरीदी (0) के विकेट खो दिए थे. रिजवान हालांकि एक छोर संभाले हुए खड़े थे और मोहम्मद अब्बास दूसरे छोर पर खड़े रहकर उनका साथ दे रहे थे. दोनों ने 39 रनों की साझेदारी की जिसमें से सिर्फ दो रन ही अब्बास ने बनाए थे. ब्रॉड ने 215 के कुल स्कोर पर अब्बास को पवेलियन भेज पाकिस्तान को नौवां झटका दिया. इसी स्कोर पर दूसरे सत्र की समाप्ति की घोषणा कर दी गई।

ये भी पढ़ें: साक्षी-जीवा के बिना UAE जाएंगे धोनी, जानिए किसने लिया ये फैसला?

दिन के तीसरे सत्र में पाकिस्तान ने अपने खाते में आठ रन जोड़कर स्कोर 223 किया था कि खराब रौशनी के कारण खेल रोक दिया गया. दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी गई. रिजवान 116 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ नसीम शाह एक रन बनाकर खड़े हुए हैं. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन विकेट लिए. सैम करन और क्रिस वोक्स को एक-एक सफलता मिली.

Source : IANS

Pakistan tour of England ENG Vs PAK पाकिस्तान क्रिकेट England vs Pakistan Test Series इंग्‍लैंड बनाम पाकिस्‍तान
Advertisment
Advertisment
Advertisment