Advertisment

Eng vs SL: तीसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम डॉसन

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दो मैचों में टीम में रहने वाले डॉसन तीसरे मैच से पहले अभ्यास मैच में साइड स्ट्रेन के कारण टीम के अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Eng vs SL: तीसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम डॉसन

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम डॉसन

Advertisment

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम डॉसन का श्रीलंका के खिलाफ यहां होने वाले तीसरे वनडे मैच में खेलना संदिग्ध है. डॉसन चोट से जूझ रहे हैं और इसी कारण अभी तक यह साफ नहीं हो पा रहा है कि वह बुधवार को होने वाले तीसरे मैच में खेलेंगे या नहीं. 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दो मैचों में टीम में रहने वाले डॉसन तीसरे मैच से पहले अभ्यास मैच में साइड स्ट्रेन के कारण टीम के अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे. अगले कुछ दिनों तक वह टीम के मेडिकल स्टाफ की देखभाल में रहेंगे. 

डॉसन की गैरमौजूदगी में मार्क वुड, टॉम कुरैन और सैम कुरैन को टीम में शामिल किया जा सकता है. 

और पढ़ें: ICC की ताजा रैंकिंग में पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, विराट टॉप पर बरकरार 

इस बीच सोमवार को इंग्लैंड को अभ्यास सत्र के दौरान सांप का सामना करना पड़ा. पवेलियन के पीछे कोबरा पाया गया जिसे ग्राउंड स्टाफ ने देखा. इस सांप को ड्रेन पाइप के माध्यम से बाहर किया गया.

Source : IANS

England Cricket Team chris woakes Eoin Morgan Liam Plunkett Liam Dawson
Advertisment
Advertisment