Advertisment

ENG vs WI: क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड के आगे विंडीज ने घुटने टेके, 269 रनों से जीता इंग्लैंड.. सीरीज भी जीती

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मैच में कुल 10 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में छह विकेट लिए थे. वह 2013 के बाद से पहली बार एक टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
eng wi

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

Advertisment

क्रिस वोक्स (पांच विकेट) और स्टुअर्ड ब्रॉड (चार विकेट) की जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ 269 रनों से विशाल जीत दिला दी. इसी के साथ उसने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. सीरीज का पहला मैच विंडीज ने जीता था और दूसरे मैच को जीत इंग्लैंड ने बराबरी कर ली थी.

ब्रॉड ने इस मैच में कुल 10 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में छह विकेट लिए थे. वह 2013 के बाद से पहली बार एक टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इसके अलावा ब्रॉड ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे किए और ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के सातवें गेंदबाज हैं. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए ब्रॉड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें- बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक पर आगे बढ़े तो रन नहीं मानना चाहिए : रविचंद्रन अश्विन

399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम दूसरी पारी में वोक्स और ब्रॉड की घातक गेंदबाजी के सामने 129 रनों पर ही सिमट गई. उसके सिर्फ पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में पहुंच सके जबकि एक भी बल्लेबाज अर्धशतक के आसपास नहीं जा सका. 31 रन बनाने वाले शाई होप टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे.

इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. विंडीज को उसने पहली पारी में 197 रनों पर ही ढेर कर दिया था. इस लिहाज से वो दूसरी पारी में 172 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट के नुकसान पर 226 रनों पर घोषित कर विंडीज को विशाल लक्ष्य दिया था.

ये भी पढ़ें- ENG vs WI: टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे और विश्व के 7वें गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड

बारिश ने हालांकि इस मैच में बाधा डाली लेकिन वह इंग्लैंड को जीतने से नहीं रोक पाई. बारिश के कारण ही चौथे दिन का खेल संभव नहीं हो सका था. पांचवें दिन भी बारिश की लुकाछुपी जारी रही. दिन का खेल समय से शुरू नहीं हो सका और बारिश के कारण समय से पहले ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई थी.

दूसरे सत्र में बारिश ने खलल डाला, हालांकि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कम समय में ही विंडीज को पस्त कर दिया. मेहमान टीम ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 10 रनों के साथ की थी. स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रैग ब्रैथवेट (19) को आउट कर विंडीज को दिन का पहला और कुल तीसरा झटका दिया और इसी के साथ टेस्ट में अपने 500 विकेट पूरे किए.

ये भी पढ़ें- ENG vs IRE: वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए आयरलैंड ने घोषित की टीम, एंड्रयू बालबर्नी को मिली कमान

वोक्स ने फिर होप और शारमाह ब्रूक्स (22) को आउट कर विंडीज का स्कोर 79 पर पांच विकेट कर दिया. रोस्टन चेज सात रन बनाकर छठवें विकेट के तौर पर रन आउट हुए. वोक्स ने ही जेसन होल्डर (12) को पवेलियन भेज विंडीज को सातवां झटका दिया.

शेन डॉवरिच (8) और रखीम कोर्नवाल (2) को वोक्स ने पवेलियन भेज अपना पंजा पूरा किया. इसके बाद ब्रॉड ने जर्मेने ब्लैकवुड (23) को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच करा विंडीज की पारी का अंत कर अपनी टीम को मैच के साथ-साथ सीरीज पर भी कब्जा दिलाया.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीईओ लुत्फुल्लाह स्टेनिकजई को किया बर्खास्त

ब्रॉड ने इस मैच में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 45 गेंदों पर 62 रन बनाए थे और इस दौरान 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी बने थे. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में रोरी बर्न्‍स ने 57, ओली पोप ने 91,बटलर ने 67 रनों का योगदान दिया था.

दूसरी पारी में बर्न्‍स ने 90, सिब्ले ने 56 और कप्तान जोए रूट ने नाबाद 68 रन बनाए थे. विंडीज की तरफ से इस मैच में एक भी अर्धशतक नहीं लगा.

Source : IANS

Cricket News test-series joe-root ben-stokes Sports News England vs West Indies Jason holder chris woakes stuart broad Manchester Test ENG vs WI England West Indies Test Series
Advertisment
Advertisment