इंग्लैंड के गेंदबाज मोइन अली ने बताया कि कौन है दुनिया की सबसे खराब टीम!

मोइन ने 'द टाइम्स' में मिकी एथरटन को दिए इंटरव्यू में कहा है, 'आप किसी से भी बात करेंगे.. वह यही कहेंगे कि मैं जितनी भी टीमों के साथ खेला हूं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
इंग्लैंड के गेंदबाज मोइन अली ने बताया कि कौन है दुनिया की सबसे खराब टीम!

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली

Advertisment

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने मौजूदा आस्ट्रेलियाई टीम को 'असभ्य' बताते हुए कहा है कि वह इकलौती टीम है जो उन्हें पसंद नहीं है. अली ने यह धारणा 2017-18 एशेज सीरीज और पिछले तीन वर्षो में किए गए दौरों के बाद बनाई है.

मोइन ने 'द टाइम्स' में मिकी एथरटन को दिए इंटरव्यू में कहा है, 'आप किसी से भी बात करेंगे.. वह यही कहेंगे कि मैं जितनी भी टीमों के साथ खेला हूं उनमें से आस्ट्रेलिया मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'इसलिए नहीं है कि वो आस्ट्रेलिया है और हमारा पुराना दुश्मन है, लेकिन जिस तरह से वो खिलाड़ियों और लोगों का सम्मान नहीं करते हैं और बुरा व्यवहार करते हैं इसके कारण मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं हैं.'

और पढ़ें: Asia Cup 2018 : एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर सबकी नजरें 

इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, '2015 विश्व कप से पहले मैंने जो पहला मैच उनके खिलाफ खेला था. उस मैच में वो सिर्फ परेशान नहीं कर रहे थे बल्कि गालियां दे रहे थे. वो पहली बार था जब मुझे बुरा लगा. मैंने हालांकि कोई धारणा नहीं बनाई, लेकिन मैं जितना उनके खिलाफ खेला वह बुरे साबित हुए. एशेज 2015 में को वो टीम बेहद ही बुरी निकली.'

अली ने हालांकि माना है कि आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर अच्छे इंसान हैं, लेकिन टीम के तौर पर वह अलग होते हैं.

और पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया इस बल्लेबाज ने कहा-नहीं लगता अब डर

अली ने कहा, 'निजी तौर पर वह शानदार है. वार्सेस्टर में जो आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं वो शानदार है. बेहतरीन इंसान हैं.'

Source : IANS

australia Cricket England moeen munir ali Ashes 2017-18
Advertisment
Advertisment
Advertisment