इंग्लैंड क्रिकेट का विवादित ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिये टाल दिया गया है. सौ गेंद प्रति टीम के प्रारूप वाला यह नया टूर्नामेंट आठ टीमों के बीच खेला जाना था. इसकी शुरूआत जुलाई में होनी थी लेकिन अब इंग्लिश सत्र एक जुलाई तक के लिये टल गया है और उसके बाद भी मैच दर्शकों के बिना होंगे.
ये भी पढ़ें- ऋषि कपूर के निधन की खबर सुन सदमे में पाकिस्तान और श्रीलंका, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
ऐसे में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट को एक साल के लिये टालने का फैसला लिया. ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टाम हैरीसन ने एक बयान में कहा ,‘‘ मौजूदा हालात में इस साल यह टूर्नामेंट हो पाना संभव नहीं है. हमें उम्मीद है कि अगले साल इसे करा सकेंगे.’’
Source : Bhasha