IND vs ENG: जीत के बावजूद इंग्लैंड ने किया बदलाव, दूसरे टेस्ट के लिए इस खतरनाक गेंदबाज को किया टीम में शामिल

IND vs ENG: टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है. जिसके तहत एक घातक पेसर की टीम में एंट्री हुई है.

IND vs ENG: टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है. जिसके तहत एक घातक पेसर की टीम में एंट्री हुई है.

author-image
Raj Kiran
New Update
England made a change in the squad for the second test includes jofra archer

IND vs ENG: जीत के बावजूद इंग्लैंड ने किया बदलाव, दूसरे टेस्ट के लिए इस खतरनाक गेंदबाज को किया टीम में शामिल Photograph: (X)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेलने उतरेगी. बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन इस मुकाबले की मेजबानी करेगा. पहला टेस्ट जीतने के बाद इंग्लिश टीम श्रृंखला में 1-0 से आगे है.

Advertisment

अगले मैच में उनकी कोशिश जीत के साथ इस अंतर को 2-0 करने की होगी. इसके लिए बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम ने पूरी तैयारी कर ली है. खतरनाक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद वापसी हुई है. 

जोफ्रा आर्चर की टीम में एंट्री

इंग्लैंड के 30 वर्षीय तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक बार फिर रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. दाएं हाथ के पेसर की चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है. वह भारत के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं.

बीते दिन इंग्लैंड ने आगामी मैच के लिए अपना अपडेटेड स्क्वॉड जारी कर दिया. जहां आर्चर का नाम मौजूद है. इंग्लैंड क्रिकेट ने एक प्रेस रिलीज के लिए जरिए ये जानकारी साझा की. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? ये है अपडेट

चार साल बाद करेंगे वापसी

जोफ्रा आर्चर का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना पिछला टेस्ट चार साल पहले खेला था. 24 फरवरी, 2021 को भारत के खिलाफ अहमदाबाद में यह मुकाबला खेला गया था. इसके बाद हालांकि आर्चर व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपना योगदान देते आ रहे हैं. उन्होंने 2019 में इंग्लैंड के लिए रेड बॉल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं.

जिसकी 24 पारियों में उन्होंने 42 विकेट हासिल किए हैं. एजबेस्ट में आयोजित होने वाले दूसरे टेस्ट में उन्हें क्रिस वोक्स की जगह खिलाया जा सकता है. वोक्स पहले मैच की दो पारियों में केवल एक ही विकेट हासिल कर पाए थे. 

इंग्लैंड का अपडेटेड स्क्वॉड

बेन स्टोक्स, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में टूट सकता है भारत का पहली बार टेस्ट मैच जीतने का सपना, यहां इस इंग्लिश खिलाड़ी का है दबदबा

England Playing 11 england team Archer Jofra Archer Ind Vs Eng 2nd test eng vs ind IND vs ENG Test ind-vs-eng
Advertisment