जब साथियों से यह बात शेयर करते हुए रोने लगे थे एलिस्टर कुक

सलामी बल्लेबाज कुक ने साउथम्पटन में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 60 रन की जीत के बाद ऐलान किया था कि वह सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जब साथियों से यह बात शेयर करते हुए रोने लगे थे एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक

Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा है कि टीम साथियों को संन्यास के बारे में बताते समय वह काफी भावुक हो गए थे और रोने लगे थे। उन्होंने कहा कि वह संन्यास के फैसले पर पिछले छह महीने से विचार कर रहे थे। 

सलामी बल्लेबाज कुक ने साउथम्पटन में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 60 रन की जीत के बाद ऐलान किया था कि वह सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। 

बीबीसी ने कुक के हवाले से लिखा, 'अब मैं मानसिक फुर्ती खो चुका हूं। मैं हमेशा मानसिक रूप से मजबूत रहा हूं लेकिन अब मेरी मानसिक फुर्ती कम हो रही है और फिर से उस फुर्ती को पाना काफी मुश्किल है।' 

और पढ़ें: सीरीज हार के बाद बोले रवि शास्त्री-पिछले कई दशकों में विदेशी धरती पर सबसे बेहतर प्रदर्शन वाली टीम है

कुक ने कहा, 'टीम साथियों को अपने संन्यास की खबर बताते समय मेरे पास काफी बीयर थे। अगर ये मेरे पास नहीं होते तो मैं और ज्यादा रोता। संन्यास की खबर बताने के बाद टीम साथी चुप थे। तभी मोइन अली ने कुछ कहा और सब हंसने लगे।'

इंग्लैंड के लिए 160 टेस्ट मैचों में 12254 रन बना चुके सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'पिछले छह महीनो से मैंने संन्यास के संकेत दे दिये थे। मैंने पिछले मैच से पहले कप्तान जो रूट से और मैच के दौरान कोच ट्रेवर बेलिस को इस बारे में बता दिया था।'

और पढ़ें: India vs England: इशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 250 विकेट, बन गया अनचाहा रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, 'हां, मैं कभी भी सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर नहीं रहा हूं लेकिन अपनी क्षमता से मैंने यह सबकुछ पाया है।' 

Source : IANS

joe-root England Cricket Team Alastair Cook england vs india the oval
Advertisment
Advertisment
Advertisment