एशेज सीरीज से पहले फिट होना चाहते हैं जेम्स एंडरसन और मार्क वुड

दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज (Ashes Series) से पहले पूरी तरह से फिट होने की इच्छा जताई है.

author-image
vineet kumar1
New Update
एशेज सीरीज से पहले फिट होना चाहते हैं जेम्स एंडरसन और मार्क वुड

एशेज सीरीज से पहले फिट होना चाहते हैं जेम्स एंडरसन और मार्क वुड

Advertisment

इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच शुरू होने वाली प्रतिषठित एशेज सीरीज (Ashes Series) से पहले इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और मार्क वुड (Mark Wood) ने टीम का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है. काउंटी चैंपियनशिप में लैंकशायर के लिए खेलते हुए एक मैच के दौरान दो जुलाई को जेम्स एंडरसन (James Anderson) को चोट लगी थी वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल के दौरान मार्क वुड (Mark Wood) पसलियों की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लगभग 6 सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज (Ashes Series) से पहले पूरी तरह से फिट होने की इच्छा जताई है.

बीबीसी ने जेम्स एंडरसन (James Anderson) के हवाले से बताया, ‘हम सोमवार को मिलकर फैसला लेंगे. फिलहाल, मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं गेंदबाजी करता रहूंगा और हम स्थिति का जायजा लेंगे.’

और पढ़ें: ऋषभ पंत को लेकर एमएमके प्रसाद ने बताया ड्रीम प्लान, धोनी के संन्यास पर कही बड़ी बात

जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कहा, ‘अगर मैं बुधवार को खेलने के लिए फिट हूंगा तो बहुत अच्छा होगा, नहीं तो मैं एशेज तक फिट होने के लिए काम करुंगा.’

वहीं मार्क वुड (Mark Wood) ने कहा, 'मैं अंतिम दो टेस्ट मैचों में खेल सकता हूं. यह चयन पर निर्भर करता है. उम्मीद है तब तक चोट ठीक हो जाएगी और मैं पहले जैसी तेजी हासिल कर लूंगा और डरहम के लिये कुछ मैचों में खेलूंगा.'

मार्क वुड (Mark Wood) ने बीबीसी से कहा, 'मेरी चोट चार से छह सप्ताह में ठीक हो जाएगी और इसलिए उम्मीद है कि मैं सत्र के आखिर में कुछ मैचों में खेलने में सफल रहूंगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तब भी इंग्लैंड (England) क्रिकेट के लिये अभी तक यह सत्र शानदार रहा है.'

और पढ़ें: वेस्‍टइंडीज में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में शामिल हुए ये 5 चेहरे

एक अगस्त को एशेज सीरीज (Ashes Series) की शुरुआत से पहले 24 अगस्त को इंग्लैंड (England) की टीम आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलेगी.

जेम्स जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड (England) के लिए अबतक सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं. जेम्स जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने 148 टेस्ट मैचों में अपने देश के लिए 575 विकट चटकाए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर है और केवल मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले से पीछे हैं.

Source : News Nation Bureau

joe-root James Anderson ashes england vs ireland Edgbaston Cricket Ground
Advertisment
Advertisment
Advertisment