आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 की विजेता टीम इंग्लैंड के सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर सामने आए जोफ्रा आर्चर अपने एक ट्वीट को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि आर्चर को उनके ट्वीट पर केवल क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड भी मजे लूट रहा है. विश्व कप में अपनी लाइन और लैंथ के साथ ही हवा से बातें करती गेंदों से बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले जोफ्रा आर्चर को सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया और ये सिलसिला लगातार जारी है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले जोफ्रा आर्चर अपने ट्वीट्स के लिए अकसर चर्चाओं में बने रहते हैं. विश्व कप के बाद आर्चर के कुछ पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे थे, जिनमें उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी बिल्कुल ठीक साबित हुई थीं. जिसके बाद उन्हें कई यूजर्स भगवान जैसी संज्ञा भी देने लगे थे. लेकिन इस बार उनका एक ट्वीट ही उनकी शर्मिंदगी की मुख्य वजह बन गया है.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 24 जुलाई को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ''गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों को देखने में मजा आएगा, जिमी (जेम्स एंडरसन) और स्टूअर्ट ब्रोड नहीं रुकेंगे.'' आर्चर का यह ट्वीट इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान किया गया था. जबकि इस मैच में जेम्स एंडरसन मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से खेल ही नहीं रहे हैं. बस फिर क्या था, यूजर्स ने जोफ्रा आर्चर की टांग खिंचाई शुरू कर दी. क्रिकेट प्रेमी जोफ्रा के इस ट्वीट पर काफी हैरान थे कि उन्हें अपनी टीम के खिलाड़ियों के बारे में ही नहीं मालूम कि मैच में कौन खेल रहा है और कौन बाहर है?
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic: ऐसी चीजों से बनाए गए हैं विजेता खिलाड़ियों के लिए मेडल, हैरान कर देगा पूरा मामला
आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी ट्विटर पर जोफ्रा आर्चर की जमकर टांग खिंचाई की. आइसलैंड क्रिकेट ने आर्चर की जाने-अनजाने में किए गए ट्वीट पर लिखा, ''जो खिलाड़ी अगले हफ्ते से शुरू होने जा रहे एशेज में अपने टेस्ट करियर शुरू करने की उम्मीदें लगाए बैठा है, उसे यही नहीं मालूम कि उसकी टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिली है. गौरतलब है कि जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड को विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी और सुपर ओवर में 16 रन के लक्ष्य को डिफेंड कर लिया था. विश्व कप से पहले जोफ्रा ने आईपीएल में ही अपना जलवा दिखा दिया था. जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें विश्व कप के लिए टीम में चुना था.
Source : News Nation Bureau