INDvsENG 2022 : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. भारत को अगर 15 साल का इंतजार पूरा करना है तो इंग्लैंड की टीम को इस मैच में या तो मात देनी होगी या फिर मैच ड्रा कराना होगा। क्योंकि मैच अगर इंग्लैंड की टीम जीत जाती है तो सीरीज ड्रा हो जाएगी. लेकिन भारत की हालत अभी इस मैच में ठीक नहीं चल रही है. मैदान पर जहां भारत के खिलाड़ी विकेट्स के लिए तरस रहे हैं वहीं मैदान के बाहर भारतीय फैंस इंग्लैंड के फैंस से परेशान हैं. आपको बताते हैं कि मामला क्या है.
यह भी पढ़ें - INDvsENG : क्या करेंगे अब कोहली, टीम इंडिया भी है परेशान!
दरअसल मैच के दौरान भारतीय फैंस पर इंग्लैंड के फैंस ने नस्लवादी टिप्पणियां की हैं. इसकी शिकायत मैच देखने आए फैंस ने अधिकारियों से की है. भारतीयों ने कहा कि जब भारत के हाथों से मैच फिसलना शुरू हुआ तब इंग्लैंड के फैंस कुछ ज्यादा ही उत्तेजित हो गए.
यह भी पढ़ें - INDvsENG 2022 : अय्यर वन-डे, टी20 में हीरो, टेस्ट में जीरो!
मैच की बात करें तो पहली पारी में पंत और जडेजा के शानदार शतक के बदौलत भारत ने 416 रन बनाए थे. इसके जबाव में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 284 रन ही बना सकी. और भारत को 132 रन की बढ़त मिली। जो कि मैच अपने नाम करने के लिए बेहद जरूरी थी. दूसरी पारी में भारत के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके. टीम सिर्फ 245 रन ही बना सकी. भारत ने इंग्लैंड के सामने 378 रन का लक्ष्य दिया। और कल चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट्स के नुक्सान पर 259 रन बना लिए हैं. टीम सिर्फ जीत से 119 रन ही दूर है. ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत जीत से दूर खिसकते हुए हार की कगार पर खड़ा है.
INDvsENG 2022 : भारतीयों के साथ किया इंग्लैंड फैंस ने ऐसा बर्ताव!
INDvsENG 2022 : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. भारत को अगर 15 साल का इंतजार पूरा करना है
Follow Us
INDvsENG 2022 : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. भारत को अगर 15 साल का इंतजार पूरा करना है तो इंग्लैंड की टीम को इस मैच में या तो मात देनी होगी या फिर मैच ड्रा कराना होगा। क्योंकि मैच अगर इंग्लैंड की टीम जीत जाती है तो सीरीज ड्रा हो जाएगी. लेकिन भारत की हालत अभी इस मैच में ठीक नहीं चल रही है. मैदान पर जहां भारत के खिलाड़ी विकेट्स के लिए तरस रहे हैं वहीं मैदान के बाहर भारतीय फैंस इंग्लैंड के फैंस से परेशान हैं. आपको बताते हैं कि मामला क्या है.
यह भी पढ़ें - INDvsENG : क्या करेंगे अब कोहली, टीम इंडिया भी है परेशान!
दरअसल मैच के दौरान भारतीय फैंस पर इंग्लैंड के फैंस ने नस्लवादी टिप्पणियां की हैं. इसकी शिकायत मैच देखने आए फैंस ने अधिकारियों से की है. भारतीयों ने कहा कि जब भारत के हाथों से मैच फिसलना शुरू हुआ तब इंग्लैंड के फैंस कुछ ज्यादा ही उत्तेजित हो गए.
यह भी पढ़ें - INDvsENG 2022 : अय्यर वन-डे, टी20 में हीरो, टेस्ट में जीरो!
मैच की बात करें तो पहली पारी में पंत और जडेजा के शानदार शतक के बदौलत भारत ने 416 रन बनाए थे. इसके जबाव में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 284 रन ही बना सकी. और भारत को 132 रन की बढ़त मिली। जो कि मैच अपने नाम करने के लिए बेहद जरूरी थी. दूसरी पारी में भारत के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके. टीम सिर्फ 245 रन ही बना सकी. भारत ने इंग्लैंड के सामने 378 रन का लक्ष्य दिया। और कल चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट्स के नुक्सान पर 259 रन बना लिए हैं. टीम सिर्फ जीत से 119 रन ही दूर है. ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत जीत से दूर खिसकते हुए हार की कगार पर खड़ा है.