Advertisment

क्रिकेट समाचार: इयोन मोर्गन ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

इंग्लैंड टीम के कप्तान ने इयोन मोर्गन ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भले ही शतक लगाया हो लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. हालांकि अपनी 106 रनों की पारी में उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के लगा और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Ms Dhoni

एम एस धोनी ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

इंग्लैंड टीम (England Cricket) के कप्तान ने इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ वनडे सीरीज में भले ही शतक लगाया हो लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. हालांकि अपनी 106 रनों की पारी में उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (Ms Dhoni) के नाम था। दरअसल, इयोन मोर्गन अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

इयोन मोर्गन ने अपनी पारी में 4 छक्के लगाए और धोनी से आगे निकल गए. इयोन मोर्गन के नाम अब 212 छक्के हो गए हैं जबकि पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी के नाम 211 छक्के हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग का नाम आता है जिन्होंने बतौर कप्तान 171 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2020 BIG Update : UAE जाने से पहले मुंबई इंडियंस का 5 बार कोरोना टेस्‍ट, जानिए ताजा अपडेट

इयोग मोर्गन ने 16 टेस्ट मैच में 30.45 की औसत से 6 छक्के लगाए है, 239 वनडे में 217 छक्के जबकि 85 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 105 छक्के जडे़ हैं. दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने 90 टेस्ट में 78 छक्के, 350 वनडे में 229 और 98 टी-20 में 52 छक्के ठोके हैं.

ये भी पढ़ें: ENG Vs IRE: तीसरे वनडे में आयरलैंड की ऐतिहासिक जीत, एक गेंद रहते जीता मैच

तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए इग्लैंड टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 328 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान इयोन मोर्गन ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली. 329 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने कप्तान एंडी बालबर्नी और टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी पॉल स्टरलिंग के शतक की बदौलत एक गेंद रहते हुए सीरीज का अंतिम मैच जीत लिया.

Source : News Nation Bureau

MS Dhoni Records धोनी महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड क्रिकेट टीम eng vs ire england vs ireland Eoin Morgan
Advertisment
Advertisment
Advertisment