Advertisment

पाक बल्लेबाज रक्षात्मक खेल रहे हैं : इंजमाम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपनी राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में रक्षात्मक खेल खेल रहे हैं

author-image
Ankit Pramod
New Update
inzamam ul haq

इंजमाम उल हक ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) ने अपनी राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में रक्षात्मक खेल खेल रहे हैं, शॉट्स खेलने से डर रहे हैं. पाकिस्तान नै दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपने नौ विकेट 223 रनों पर ही खो दिए हैं. इस पारी में अभी तक सिर्फ दो बल्लेबाज ही अर्धशतक बना पाए हैं. रिपोर्ट लिखी जाने तक मोहम्मद रिजवान 60 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि आबिद अली 60 रन बनाकर आउट हो गए थे

ये भी पढ़ें: पिंक बॉल सभी टेस्ट मैचों में उपयोग में ली जा सकती है: माइकल वॉन

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "पाकिस्तानी बल्लेबाज अपने शॉट्स खेलने से डर रहे हैं. अगर आप बल्लेबाजों के आउट होने के तरीकों को देखें तो देखेंगे कि उनका बल्ला पैर से पीछे है" उन्होंने कहा, जब आप गेंद को खेलते हो तो आपका बल्ला पैर से आगे होना चाहिए. आप स्लिप में आउट हो जाते हो क्योंकि आप रक्षात्मक सोच के साथ खेलते हो"

ये भी पढ़ें: चेन्नई पहुंचे धोनी, ट्विटर पर आया फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब

इंजमाम ने कहा है कि पाकिस्तान को आक्रामक क्रिकेट खेलनी चाहिए तभी वह इंग्लैंड को हरा सकती हैं. उन्होंने कहा, "मैं बल्लेबाजों और टीम प्रबंधन से अपील करता हूं कि वह इंग्लैंड को हराने के लिए आक्रामक क्रिकेट खेलें नहीं तो हम मैच बचाने के लिए बारिश के भरोसे रहेंगे". जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान को मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार मिली थी और इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी. इस हार के पाकिस्तान पर कई सवाल उठे थे. पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा था कि कप्तान अजहर अली ने अच्छे कप्तानी नहीं की. पाकिस्तान का क्रिकेट अटैकिंग है वो नहीं कर रहे थे.यहीं बात अब पूर्व बल्लेबाज इंजमाम ने कहीं है. खैर, अब देखना होगा कि दूसरे टेस्ट में क्या होता है.

(इनपुट एजेंसी)

Source : IANS

इंग्लैंड क्रिकेट टीम Inzamam Ul Haq पाकिस्तान क्रिकेट टेस्ट सीरीज England vs Pakistan Test Series
Advertisment
Advertisment