Advertisment

छक्‍कों की बारिश और रनों के तूफान में उड़ गया भारत-ऑस्ट्रेलिया का यह अनोखा रिकॉर्ड

ग्रेनाडा में इंग्लैंड और वेस्‍टइंडीज ने भारत-आस्‍ट्रेलिया का छह साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
छक्‍कों की बारिश और रनों के तूफान में उड़ गया भारत-ऑस्ट्रेलिया का यह अनोखा रिकॉर्ड

गेल वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे वेस्टइंडियन

Advertisment

ग्रेनाडा में इंग्लैंड और वेस्‍टइंडीज ने भारत-आस्‍ट्रेलिया का छह साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में वेस्टइंडीज-इंग्लैंड ने मिलकर रिकॉर्ड 46 छक्‍के लगाए. इंग्लैंड ने अपनी पारी में 24 और वेस्टइंडीज ने 22 छक्के लगाए. इस तरह से दोनों टीमों ने मैच में कुल 807 रन बनाए. इससे पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया ने 2013 में 38 छक्के लगाए थे.

यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: टी-20 में क्लीन स्वीप के बाद एरोन फिंच का बयान, कहा- भारत में भारत के खिलाफ सीरीज जीतना विशेष

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड के ओपनर जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की. बेयरस्टो 56 और हेल्स 82 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 418 रन बनाए.

यह भी पढ़ेंः ICC World Cup Cricket 2019 : जानें किस टीम में है कितना दम

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 48 ओवर में 389 रन पर ऑलआउट हो गई. दोनों टीमों ने मैच में कुल 807 रन बनाए. यह वनडे के एक मुकाबले में तीसरा सर्वाधिक स्कोर है. सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (2006) ने कुल 872 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर 825 रन के साथ श्रीलंका-भारत वनडे (2009) है.

यह भी पढ़ेंः Surgical Strike 2.0: भारतीय वायुसेना ने दिया पुलवामा हमले का मुंहतोड़ जवाब, खुश हुआ खेल जगत, इस तरह से की तारीफ

इंग्लैंड के कप्तान ऑइन मॉर्गन और विकेटकीपर जोस बटलर ने चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की. मॉर्गन 88 गेंद पर 103 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने आठ चौके और छह छक्के लगाए. उन्हें शेल्डन कॉटरेल ने पवेलियन भेजा.

बटलर ने इंग्लैंड के लिए 12 छक्के लगाए

मॉर्गन के बाद बटलर ने अपना शतक पूरा किया. बटलर ने 51 रन से शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 15 गेंद लिए. उन्होंने 150 रन की अपनी पारी में 12 छक्के लगाए. इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड बनाया.

गेल वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे वेस्टइंडियन

ब्रावो ने 59 गेंद पर 61 रन बनाए. गेल ने 97 गेंद पर 161 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 14 छक्के लगाए. गेल ने इस पारी के दौरान अपने 10 हजार वनडे रन पूरे कर लिए. वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले अपने देश के दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे ज्यादा 10405 रन ब्रायन लारा के हैं.

टीम का स्कोर जब 295 था तब गेल आउट हुए. उनके बाद कार्लोस ब्रैथवेट ने 50 और एश्ले नर्स ने 43 रन की पारी खेली. दोनों ने वेस्टइंडीज के लिए जीत की उम्मीद बंधाई, लेकिन इंग्लैंड के आदिल रशीद ने 48वें ओवर में चार विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

Source : News Nation Bureau

Record Sixes new world records Chris Gayle Jos Buttler England vs West Indies Eoin Morgan
Advertisment
Advertisment
Advertisment