इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. सारा टेलर ने इंग्लैंड के लिए कुल 226 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. सारा ने शुक्रवार शाम 4.45 बजे ट्वीट कर अपने संन्यास का ऐलान किया. सारा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''साल 2006 में मेरा सपना सच हुआ था. मैंने बेहतरीन खिलाड़ियों और लोगों के साथ मिलकर जो कुछ भी हासिल किया है, मुझे उस पर गर्व है. क्रिकेट को अलविदा कहने के लिए ये बिल्कुल ठीक समय है, लेकिन इंग्लैंड की जर्सी में बिताए हर मिनट से मुझे बहुत प्यार है. मेरा समर्थन करने के लिए आप सभी को धन्यवाद.''
In 2006 my dream came true and I beam with pride at what I've achieved over the years, alongside the best players and people. It is the right time for me and my health to retire, but I have loved every minute in an England shirt. Thank you to everyone for supporting me ❤️ pic.twitter.com/8MdTqpgmWe
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) September 27, 2019
ये भी पढ़ें- महिलाओं के Big Bash League में नहीं खेल पाएंगी हरमनप्रीत, मंधाना और रॉड्रिगेज, जानें क्या है वजह
सारा टेलर ने अभी हाल ही में एक न्यूड फोटोशूट कराया था, उन्होंने अपने बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरों को सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया था. दरअसल, सारा टेलर द्वारा न्यूड फोटोशूट कराने के पीछे एक मुख्य वजह थी. सारा दुनियाभर में चल रहे महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़े एक अभियान का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि वे ऐसा करते हुए सहज तो महसूस नहीं कर रही थीं, लेकिन फिर भी वे इस अभियान से जुड़कर गर्व महसूस कर रही हैं. इसीलिए सारा ने बिना कपड़ों के तस्वीर खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया.
बता दें कि साल 2014 में सारा टेलर ने टीम इंडिया के धांसू ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ ट्विटर पर एक लंबे कॉन्वर्सेशन को लेकर चर्चाओं में आई थीं. सारा ने जडेजा को भरी महफिल में सोशल प्लेटफॉर्म पर फ्लर्ट किया था. सारा ने रविंद्र जडेजा को टैग कर एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर डाले. हालांकि जडेजा ने सारा के किसी भी ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो