इंग्लिश क्रिकेट क्लब वोर्सेसटरशायर के रॉस विह्टली क्रिकेट के इतिहास में एक ही ओवर में छह छक्के लगाने वाले छठे पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं।
विह्टली ने रविवार को नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में यॉर्कशायर के खिलाफ यह दिलचस्प रिकॉर्ड कायम किया।
विहट्ली ने मैच के 16वें ओवर में बाएं हाथ के स्पीन गेंदबाज कार्ल कार्वर की गेंद पर लगातार छह छक्के जमाए। इस रिकॉर्ड के साथ ही 28 साल के विहट्ली पांच दूसरे बल्लेबाज गारफिल्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह और लंकाशायर के जॉर्डन क्लार्क की पंक्ति में आ खड़े हुए हैं।
विह्टली ने मैच के बाद कहा, 'मेरे लिए मैच के दौरान यही सही समय था जब मैं ज्यादा आक्रमक हो सकता था। गेंदबाज के लिए दुर्भाग्यवश, लेग साइड में छोटी बाउंड्री थी।'
इस मैच में विह्टली के दमदार प्रदर्शन के बावजूद हालांकि उनकी टीम वोर्सेसटरशायर को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार पर ब्रिटिश पत्रकार ने उड़ाया मजाक तो सहवाग ने ऐसे की बोलती बंद
Source : News Nation Bureau