/newsnation/media/media_files/2025/06/23/ind-vs-eng-2025-06-23-08-25-26.jpg)
IND vs ENG: 275 पर ही सिमट जाती इंग्लैंड, भारत की इन 3 गलतियों के चलते, मेजबान टीम ने बनाए 465 रन Photograph: (X)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर जाता हुआ दिख रहा है. टीम इंडिया की पहली पारी में बनाए 471 रनों के जवाब में इंग्लिश टीम ने भी 465 रन बनाकर करारा जवाब दिया.
जिसके बाद मेहमान टीम केवल 6 रनों की बढ़त हासिल कर पाई. मेजबान टीम की बल्लेबाजी तो अच्छी रही. मगर भारतीय टीम ने समय-समय पर उन्हें जीवनदान देकर अपनी मुश्किलें बढ़ाई. यशस्वी जायसवाल शतक बनाकर भी अपनी खराब फील्डिंग के चलते हीरो से विलेन बन गए.
इंग्लैंड ने किया जबरदस्त पलटवार
हेडिंग्ले, लीड्स में चल रहे टेस्ट मैच में डेढ़ दिन टीम इंडिया का दबदबा रहा. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 471 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम इस बड़े स्कोर के दबाव में आ जाएगी. हालांकि ऐसा हुई नहीं.
बेन स्टोक्स की टीम पहली पारी में 465 रन बनाने में कामयाब रही. इसमें भारत की खराब फील्डिंग का अहम योगदान रहा. इसके अलावा उनके गेंदबाजों ने काफी नॉ बॉल भी डाले. एक नो बॉल की वजह से हैरी ब्रूक को बड़ा जीवनदान मिल गया. बाद में वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: तीन-तीन जीवनदान मिलने पर भी शतक नहीं बना पाया इंग्लैंड का बल्लेबाज, 99 पर गंवाया अपना विकेट
ये 3 गलतियां भारत पर पड़ी भारी
टीम इंडिया की तीन बड़ी गलतियां उनपर भारी पड़ गई. जिसकी वजह से इंग्लैंड एक बड़े स्कोर तक पहुंच पाई. इंग्लिश टीम के लिए ओली पोप (106), हैरी ब्रूक (99) और बेन डकेट (62) ने बेहतरीन पारियां खेली. हालांकि इन तीनों को भारत की तरफ से जीवदान मिले थे. ओली पोप जब 62 के स्कोर पर थे, तब यशस्वी जायसवाल ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उनका स्लिप में एक आसान सा कैच गिरा दिया.
रविंद्र जडेजा ने बेन डकेट का 15 के स्कोर पर कैच टपकाया. वहीं ब्रूक जब शून्य के स्कोर पर थे, तब बुमराह की गेंद पर मोहम्मद सिराज के हाथों लपके गए. मगर यह बॉल भारतीय पेसर ने नो बॉल डाली थी.
अगर इंडियन टीम ये तीनों मौके भुना लेती, तो इंग्लैंड 465 की जगह 275 रनों पर ढेर हो जाती. जिसके बाद मेहमान टीम 196 रनों की बढ़त हासिल कर लेती. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दीप दास गुप्ता ने भी एक्स पर इसके बारे में चर्चा की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,
"ओली पोप का कैच 62 रन पर छूटा और उन्होंने 106 रन बनाए. डकेट का कैच 15 रन पर छूटा और उन्होंने 62 रन बनाए. ब्रूक 0 पर आउट, 46 और 82 रन पर छूटा और उन्होंने 99 रन बनाए। गणित समझ लीजिए।"
यहां देख सकते हैं ट्वीट
Ollie Pope dropped on 62, goes on to get 106. Duckett dropped on 15, goes on to get 62, Brook out off a no ball on 0, dropped on 46 and 82 and scores 99. Do the math. #ENGvsIND
— Deep Dasgupta (@DeepDasgupta7) June 22, 2025
ये भी पढ़ें: KL Rahul: केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड, पहली बार टेस्ट में किया ये कारनामा