Advertisment

ENGvsIND : सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली व इन दिग्गजों के सामने भारत की हालत खराब

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच 14 जुलाई यानी गुरुवार को लॉर्ड्स के मैदान पर हुआ. इससे पहले भारत तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुका है.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
ENGvsIND

ENGvsIND( Photo Credit : google search)

Advertisment

ENGvsIND : भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच में मैदान पर तो कई दिग्गज खिलाड़ी खेल ही रहे थे, दर्शक दीर्घा में भी महान खिलाड़ी मैच देख रहे थे. इस मैच को देखने के लिए सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज पहुंचे थे. इस लोगों की मौजूदगी के बावजूद भी भारतीय टीम का लचर प्रदर्शन देखने को मिला. भारत के शुरुआती विकेट बहुत जल्दी गिर गए. बता दें कि 14 जुलाई को हो रहा यह मैच कुछ खास था. साल 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल की वर्षगांठ इस मैच के दिन थी. ऐसे दिन लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के मैच होना तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास था. 

इसे भी पढ़ें : Virat Kohli News : विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे पर दिया रेस्ट तो छाए ऐसे मीम्स

इस मैच को देखने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना जैसे दिग्गज पहुंचे थे. लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से इन दिग्गजों की तस्वीर भी पोस्ट की है. हालांकि इन दिग्गजों की उपस्थिति में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी की भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी लेकिन 247 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. भारतीय टीम 25 ओवर के भी बाद 100 रन पूरे कर पाई, जबकि 100 से पहले ही पांच विकेट गंवा दिया. कप्तान रोहित शर्मा और प्रमुख बल्लेबाज ऋषभ पंत शून्य पर पवेलियन लौट गए. शिखर धवन ने 9 रन, विराट कोहली ने 16 रन और सूर्य कुमार यादव ने 27 रन बनाए. एक समय हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जमते दिख रहे थे लेकिन हार्दिक पांड्या भी 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस तरह 101 रन पर छह विकेट गिर गए थे. 

सीरीज की बात करें तो वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने 10 विकेट से जीता था. इस तरह भारत इस मैच से पहले सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है. दूसरा मैच यदि भारत जीत ले तो सीरीज पर 2-0 से कब्जा हो जाएगा लेकिन मैच हारने की स्थिति में सीरीज 1-1 से फिलहाल बराबर हो जाएगी और सीरीज का फैसला तीसरे और अंतिम वनडे मैच पर निर्भर हो जाएगा. अंतिम वनडे मैच 16 जुलाई को खेला जाना है. 

MS Dhoni Sachin tendulkar ENGvsIND
Advertisment
Advertisment