इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान (Old Trafford Maidan) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का दूसरा सत्र भी बारिश की भेंट चढ़ गया. बारिश के कारण दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी. सीरीज में 0.1 से पीछे चल रही इंग्लैंड टीम के पास बराबरी के लिए अब बस दो दिन का समय ही बचा हुआ है. मैच के तीसरे दिन का दूसरा सत्र भी बारिश की भेंट चढ़ जाने से वेस्टइंडीज ने राहत की सांस ली होगी. इससे दूसरा टेस्ट अब ड्रॉ की ओर बढ़ गया है. दिन की शुरुआत से ही बारिश होती रही और कवर्स मैदान पर ही रहे. पहले सत्र का समय बीतने के बाद अंपायरों ने भोजनकाल की घोषणा कर दी. इसके बाद भोजनकाल के बाद भी बारिश होती ही रही और एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका. इसके बाद चायकाल का समय हो गया.
यह भी पढ़ें ः IPL 13 : आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने शुरू की UAE जाने की तैयारी, जानिए किस टीम ने क्या कहा
वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 32 रन बनाए हैं. इससे पहले मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 469 के स्कोर पर घोषित की थी. क्रेग ब्रेथवेट छह और अलजारी जोसेफ 14 रन बनाकर खेल रहे थे. सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल 12 रन बनाकर शुक्रवार को सैम कुरेन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. बेन स्टोक्स ने दसवां टेस्ट शतक लगाते हुए 176 रन बनाए थे जबकि डोम सिबली ने 120 रन बनाए जो उनका दूसरा टेस्ट शतक है. जोस बटलर ने 40 और डोम बेस ने नाबाद 31 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिये आफ स्पिनर रोस्टन चेस ने 172 रन देकर पांच और तेज गेंदबाज केमार रोच ने दो विकेट लिए. वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट चार विकेट से जीता था. तीसरा और आखिरी टेस्ट भी मैनचेस्टर में ही खेला जाएगा. बेन स्टोक्स ने 356 गेंदों पर 176 रन बनाए. उनकी इस पारी में 17 चौके और दो छक्के शामिल रहे. डॉम सिब्ले ने 372 गेंदों पर 120 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके मारे.
(एजेंसी इनपुट)
Source : Sports Desk