Advertisment

ENGvWI : जेम्‍स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को खेलना चाहिए एक साथ, जानिए इनके आंकड़े

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक दूसरे का अच्छा साथ दिया है. इतने वर्षों में उनके प्रदर्शन ने साबित किया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
broad anderson ecb

broad anderson ecb ( Photo Credit : ECB)

Advertisment

England vs West Indies 3rd Test : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने एक दूसरे का अच्छा साथ दिया है. इतने वर्षों में उनके प्रदर्शन ने साबित किया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. ब्रॉड को वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम में नहीं चुना गया था. इंग्लैंड को उस मैच में हार मिली थी. दूसरे टेस्ट में एंडरसन को आराम दिया गया था और ब्रॉड को खेलने का मौका मिला था. यह मैच इंग्लैंड ने जीत सीरीज बराबर कर ली थी. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क का मानना है कि स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को हमेशा एक साथ खेलना चाहिए. डोमिनिक कॉ कॉर्क ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, मैं समझता हूं कि लगातार टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं और इंग्लैंड इस बात को सुनिश्चित करना चाहता है यह दोनों (बॉड और एंडरसन) ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें.

यह भी पढ़ें ः BCCI से इस बात से नाराज है युवराज सिंह, जानिए क्‍या दुख किया बयां

उन्होंने कहा, दोनों के मिलाकर कुल 1000 टेस्ट विकेट हैं और यह दोनों अपनी अलग-अलग गेंदबाजी शैली के साथ एक दूसरे का अच्छा साथ देते हैं. उन्होंने कहा, एंडरसन लहराती हुई सीम की शैली को जानते हैं और फिर वह छोर बदलते हैं और गेंद को स्विंग कराते है जबकि ब्रॉड इससे भी ज्यादा सीख रहे हैं. दोनों फिट हैं तो दोनों को खेलना चाहिए. मेरे लिहाज से दोनों को हर मैच खेलना चाहिए, अगर कोई चोट का मसला न हो तो, यह दोनों सूची में शीर्ष पर होने चाहिए.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट का मानना है कि जब तक संभव हो इन दोनों को राष्ट्रीय टीम के लिए एक साथ खेलना चाहिए. स्काई स्पोर्ट्स के क्रिकेट डिबेट पर स्टीवर्ट ने कहा, ब्रॉड और एंडरसन को बाहर हो जाना चाहिए या नहीं या क्या वे एक साथ खेल सकते हैं, इस पर काफी कहा और लिखा गया. 

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : UAE का इतिहास सट्टेबाजों और मैच फिक्सरों के लिए मशहूर, जानिए क्‍या होगी रणनीति

उन्होंने कहा, उन्होंने दिखा दिया है कि भूल जाइए कि उनकी उम्र क्या है और उनके जन्म प्रमाण पत्र क्या कहते हैं- अगर आप अच्छे हैं तो उम्र मायने नहीं रखती. स्टीवर्ट ने कहा, मैं भविष्य के बारे में सोचने की सराहना करता हूं लेकिन ब्रॉड और एंडरसन जब भी नई गेंद थामते हैं तो दिखा देते हैं कि वे किसी के भी जितने अच्छे हैं और उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई. इंग्लैंड ने 34 साल के ब्रॉड को साउथम्पटन में पहले टेस्ट की टीम में जगह नहीं दी जिसे वेस्टइंडीज ने जीता. दूसरे टेस्ट में 37 साल के एंडरसन को आराम दिया गया. सीरीज के तीसरे और निर्णायक टेस्ट में दोनों को एक साथ उतारा गया और दोनों ने प्रभाव छोड़ा. ब्रॉड और एंडरसन ने एक साथ मिलकर 117 टेस्ट खेले हैं लेकिन पिछले 15 टेस्ट में उन्हें सिर्फ तीन बार एक साथ खेलने का मौका मिला है.

(एजेंसी इनपुट)

Source : Sports Desk

James Anderson stuart broad ENG vs WI Eng vs West Indies
Advertisment
Advertisment