England vs West Indies 3rd 3rd Test : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है, इस मैच में इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) शतक बनाने से चूक गए, लेेकिन शतक न बना पाने के बावजूद वे सभी को दिलों को जीतने में कामयाब रहे. उन्होेंने अपने जीवन की एक और बेहतरीन पारी खेली. आउट होने के बाद ओली पोप ने स्वीकार किया कि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहना चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 91 रन बनाकर ऐसा लगा कि उनके कंधे से बोझ उतर गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टेस्ट में 22 साल के ओली पोप असफल रहे, जिसमें उसका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 12 रन था, लेकिन ओली पोप ने निर्णायक टेस्ट के शुरुआती दिन जोस बटलर के साथ मिलकर इंग्लैंड को संभाला, क्योंकि चाय के समय तक मेजबान टीम चार विकेट पर 122 रन बनाकर जूझ रही थी और इन दोनों ने स्टंप तक उसे चार विकेट पर 258 रन तक पहुंचाया. दूसरे दिन यह युवा अपने दूसरे शतक से नौ रन से चूक गया और दिन का खेल शुरू होते ही शैनोन गैब्रियल की गेंद पर बोल्ड हो गया.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी, यहां देखिए टॉप 5 की लिस्ट
ओली पोप ने ‘स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट’ से कहा, कुछ रन बनाकर अच्छा लगा और इससे ऐसा लगा जैसे कंधों से थोड़ा बोझ उतर गया. उन्होंने कहा, पिछले मैचों में असफल रहना और ऐसे वातावरण में रहना जिसमें आप अपने परिवार को नहीं देख सकते, थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा. आप अपने कमरे में जाते और बस क्रिकेट की पिच की ओर देखते. इस सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हुआ और इसे कोरोना वायरस महामारी के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेला गया. पोप ने कहा कि अपने परिवार को नहीं देख पाने का असर उन पर पड़ा, लेकिन इस परीक्षा की घड़ी के दौरान टीम में सभी ने एक दूसरे का पूरा सहयोग किया. उन्होंने कहा, हैंपशर में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में मैं दिन के अंत में आउट हुआ और आउट होने के 20 मिनट बाद मैं अपने कमरे में था. मैं कॉफी पीने या अपने परिवार को देखने नहीं जा सका जिससे ये चीजें बार बार आपके दिमाग में आने लगती हैं. ओली पोप ने कहा, इसकी अपनी चुनौतियां हैं लेकिन आपके साथ टीम के अन्य खिलाड़ी होते हैं और आप उनके साथ होते हो तो अगर कोई मानसिक रूप से थोड़ा परेशान है तो हम एक दूसरे की मदद करते.
यह भी पढ़ें ः UAE IPL की सबसे बड़ी चैंपियन किंग्स इलेवन पंजाब, एक भी मैच नहीं हारी, देखिए आंकड़े
उधर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने ओली पोप की जमकर तारीफ की और उन्हें इंग्लैंड की नई खोज बताया है. एंड्रयू स्ट्रॉस ने स्काई स्पोर्टस से कहा, अगर आप उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में औसत देखेंगे तो यह 57 का है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में जो पारी खेली थी उससे साबित कर दिया था कि वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो तेजी से रन करते हैं लेकिन किसी का ध्यान नहीं जाता. उन्होंने कुछ शानदार शॉट्स भी खेले थे. वह तेज और स्पिन गेंदबाजी दोनों के सामने सहज लगते हैं. इसलिए कोई खास कमजोरी उनके खेल में नहीं है. मुझे लगता है कि वह इंग्लैंड की असल खोज हैं. स्ट्रॉस ने कहा कि पोप के पास वो तकनीक है जिससे वो किसी भी प्रारूप में सफल हो सकते हैं. बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, उन्हें वनडे में मौका मिलना चाहिए, अलग-अलग स्थानों पर. हम जानते हैं कि वह उस तरह के अलग शॉट खेल सकते हैं. लेकिन कुछ समय के लिए मैं उन्हें टेस्ट टीम में ही देखना चाहता हूं और उनको उनकी तकनीक से छेड़छाड़ करते नहीं देखना चाहता.
(एजेंसी इनपुट)
Source : Sports Desk