आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के 12वें संस्करण में इंग्लैंड (England) को पहला खिताब दिलाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) और बेन स्टोक्स (Ben Stoakes) का मानना है कि टीम को जिस तरह की जीत हासिल हुई वह उसे नहीं चाहते थे. कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का मानना है कि जिस तरह से विश्व कप (World Cup)-2019 का समापन हुआ वह ठीक नहीं था.
'द टाइम्स' ने इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के हवाले से बताया, 'मैं नहीं समझता कि दोनों टीमों के बीच बहुत कम अंतर होने के बाद उस तरह से खिताब का फैसला करना उचित था. मैं नहीं समझता कि ऐसा एक पल था कि आप कह सकते हैं कि उसकी वजह से मैच में हार झेलनी पड़ी. मुकबला बराबर का था.'
और पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम का किया ऐलान, कोच को हटाया
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा, 'मैं वहां था और मैं जानता हूं कि क्या हुआ. लेकिन मैं ऊंगली उठाकर यह नहीं बता सकता कि कहां मैच जीता या हारा गया. मैं नहीं समझता कि विजेता बनने से यह आसान हो गया है. जाहिर तौर पर हार झेलना बहुत कठिन होता.'
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा, 'मैच में कोई एक ऐसा पल नहीं था कि हम कहते कि 'हां हम जीत के हकदार हैं'. मैच बहुत रोमांचक रहा.'
वहीं इंग्लैंड (England) को विश्व विजेता बनाने वाले बेन स्टोक्स (Ben Stoakes) ने खुलासा किया है कि वह सुपर ओवर नहीं खेलना चाहते थे.
बेन स्टोक्स (Ben Stoakes) ने कहा, ‘मैंने कहा था कि हमें जोस बटलर और जेसन को भेजना चाहिए लेकिन इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा कि हमें दाएं और बाएं का संयोजन बनाना है इसलिए मुझे भेजा गया.’
सुपर ओवर में बोलिंग के विकल्प पर बेन स्टोक्स (Ben Stoakes) ने कहा, ‘मुझे शावर रूम में जाना पड़ा था और अपने आप को पांच मिनट का समय देना पड़ा था. मैं निश्चित तौर पर दोबारा गेंदबाजी नहीं कर सकता था.’
और पढ़ें: ICC की ओर से जिम्बाब्वे को बैन करने पर खेल मंत्री का ट्वीट, कहा- सरकारी हस्तक्षेप नहीं
बेन स्टोक्स (Ben Stoakes) ने कहा, ‘मैं मैदान पर गिर गया था. मैंने मार्क वुड के चश्मे पहने थे. मुझे लगा कि मैंने उन्हें तोड़ दिया है.’
इंग्लैंड (England) के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने टीम को चैंपियन तो बना दिया लेकिन साथ ही कहा, ‘मैं अब कभी भी सुपर ओवर का हिस्सा बनना नहीं चाहता.’
इंग्लैंड (England) की टीम अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलेगी.
और पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला पर फैसले के लिए अक्टूबर तक इंतजार करेगा BCCI
आपको बता दें कि मेजबान टीम ने बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में निर्धारित 50 ओवर और सुपर ओवर के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर था.
Source : News Nation Bureau