नए खिलाड़ियों के लिए शानदार मौके बनाएगी आयरलैंड सीरीज : ऑएन मॉर्गन

मॉर्गन ने कहा है कि आयरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने से उन्हें भविष्य में टी20 विश्व कप और 50 ओवर के विश्व कप को ध्यान में रखकर एक टीम बनाने में मदद मिलेगी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
eoin morgan

ऑएन मॉर्गन( Photo Credit : IANS)

Advertisment

इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान ऑएन मॉर्गन ने कहा है कि आयरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने से उन्हें भविष्य में टी20 विश्व कप और 50 ओवर के विश्व कप को ध्यान में रखकर एक टीम बनाने में मदद मिलेगी. मॉर्गन ने 2019 में अपने घर में इंग्लैंड को विश्व कप जिताया था. आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में इंग्लैंड की युवा टीम देखने को मिलेगी. चयनकर्ताओं ने बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जोए रूट को आराम दिया और कुछ नए चेहरों को टीम में मौका दिया है.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या बने पिता, पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने बेटे को दिया जन्म, फोटो शेयर कर दी खुशखबरी

स्काई स्पोर्टस ने मॉर्गन के हवाले से कहा, " यह सीरीज शायद इस तथ्य के समान है कि हम नए खिलाड़ियों के साथ एक नई यात्रा की शुरूआत में हैं. हम एक ही जैसी योजनाओं को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगले साल की तरह टी 20 विश्व कप और तीन साल के समय में 50 ओवर का क्रिकेट कैसा दिख सकता है, यह जानने की कोशिश कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें- IPL 2020: फाइनल की तारीख में हो सकता है बदलाव, अब 8 नहीं 10 नवंबर को होगा महामुकाबला!

उन्होंने कहा, " इसलिए हमारा मुख्य ध्यान उन सभी खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ को शामिल करना है, जो इसके लिए चुने गए हैं. हमें उम्मीद है कि यह उन खिलाड़ियों के लिए मौके बनाएंगे, जिससे हमें एक मजबूत टीम मिले. निर्णय लेने को लेकर पिछले चार साल काफी मुश्किल रहे हैं और मुझे लगता है कि जिस किसी को भी बाहर किया गया है, वह फैसला लेना कठिन था."

Source : IANS

Cricket News Sports News ODI series eng vs ire england vs ireland Eoin Morgan England vs Ireland ODI Series
Advertisment
Advertisment
Advertisment