इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि खेल विश्व को कोविड-19 के प्रभाव से उबारने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस महामारी के कारण विश्व भर की खेल गतिविधियां ठप्प पड़ गयी हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार मोर्गन ने कहा, ‘‘ खेल दुनिया को आगे बढ़ाने और लोगों का चीजों के प्रति नजरिया बदलने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.’’
ये भी पढ़ें- इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने राम नवमी पर दी शुभकामनाएं, शेयर की भगवान श्रीराम की तस्वीर
उन्होंने कहा, ‘‘अलग थलग रहने से दिमाग निष्क्रिय हो जाता है. खेलों से दिमाग को सक्रिय बनाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो मुझे लगता है यह महत्वपूर्ण कदम होगा. ’’ जब तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आती इंग्लैंड के शीर्ष क्रिकेटर इंतजार करने के लिये तैयार हैं और इस संकट से पार पाने के लिये जो भी संभव हो वह कर रहे हैं. मोर्गन ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर अभी अनिश्चितता बनी हुई है. वास्तविकता यह है कि जब तक इस महामारी पर नियंत्रण नहीं हो जाता है हम खेलने के बारे में नहीं सोच सकते हैं.’’
ये भी पढ़ें- केएल राहुल की 132 तस्वीरों में से खोजनी थी विराट कोहली की तस्वीर, ICC के टास्क पर फंस गए फैंस
क्रिकेटर और अन्य खिलाड़ी इस घातक वायरस से लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं. मोर्गन की टीम के साथी जोस बटलर पैसा जुटाने के लिये विश्व कप की अपनी शर्ट नीलाम कर रहे हैं. अभी तक इसके लिये 65,000 पौंड की बोली लगायी जा चुकी है. बटलर ने कहा कि यह धनराशि रॉयल ब्राम्पटन एंड हेयरफील्ड हास्पिटल चैरिटी में जाएगी.
Source : Bhasha