BCCI सुनिश्चित करे कि सौरभ गांगुली एक पद से ज्यादा पर न रहें: डीके जैन

जैन ने हितों के टकराव के मुद्दे में हालांकि सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) को संदेह होने का फायदा दिया है, लेकिन साथ ही कहा है कि उन्हें एक पद से ज्यादा पर सवार नहीं रहना चाहिए.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
BCCI सुनिश्चित करे कि सौरभ गांगुली एक पद से ज्यादा पर न रहें: डीके जैन

BCCI सुनिश्चित करे की सौरभ गांगुली एक पद से ज्यादा पर न रहें

Advertisment

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) के एथिक्स अधिकारी डीके जैन (DK Jain) ने बोर्ड से साफ कह दिया है कि सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) का हितों का टकराव का मुद्दा ‘टैक्टेबल’ (आसानी से प्रभावित होने वाला) है और वह अपनी पदों के चयन पर ध्यान दें. साथ ही ख्याल रखें कि वह एक पद से ज्यादा पर न रहें. डीके जैन (DK Jain) ने हितों के टकराव के मुद्दे में हालांकि सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) को संदेह होने का फायदा दिया है, लेकिन साथ ही कहा है कि उन्हें एक पद से ज्यादा पर सवार नहीं रहना चाहिए.

इसे लेकर डीके जैन (DK Jain) ने बीसीसीआई (BCCI) को एक पत्र लिखा है. उन्होंने कहा, ‘हालिया मामले में, सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) को जो नोटिस दिया गया था जिसमें लिखा था कि अगर एथिक्स अधिकारी को लगा कि सीएसी में उनका रहना हितों के टकराव का मुद्दा है जो नियम 38 में है, ऐसे में इन शिकायतों को लेकर उनका जवाब तुरंत प्रभाव से उनके इस्तीफे के तौर पर मान लिया जाएगा, दूसरा यह कि उनका आईपीएल फ्रैंचाइजी से करार तुरंत प्रभाव से खत्म होगा. मैं यह साफ करता हूं कि इस मामले में हितों का टकराव ट्रैक्टेबल है.

और पढ़ें: PAK दौरे को तैयार नहीं श्रीलंका, लेकिन PCB ने घोषित की टीम, सरफराज को बनाया कप्तान

सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, ‘हालांकि यह साफ है कि कानून का ज्ञान ने होना बहाना नहीं हो सकता. सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) को 38(2) के नियम के तहत जरूरी जानकारी देनी थी, लेकिन इस बात को ध्यान में रखते हुए कि नियम अगस्त 2018 से अस्तित्व में आया, मैं सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) को संदेह का लाभ दे रहा हूं कि शायद उन्होंने पद स्वीकार करते हुए यह पता न हो कि यहां हितों का टकराव है.’

सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने लिखा, ‘साथ ही, मैं बीसीसीआई (BCCI) को निर्देश देता हूं कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ऐसी स्थिति से बचें जहां हितों का टकराव आड़े आए और उन्हें नियम 38 (4) के मुताबिक एक पद पर ही बने रहने दें.’

और पढ़ें: राज्य के संघ चुनावों पर COA-BCCI ने लिया यू-टर्न, कहा- नहीं रखेंगे पर्यावेक्षक

दरअसल, सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) पर कैब अध्यक्ष, सीएसी सदस्य और दिल्ली कैपिटल्स के सलहकार के तौर पर तीन भूमिका निभाने के लिए हितों के टकराव का आरोप लगा था. नियम के मुताबिक कोई भी बीसीसीआई (BCCI) में एक से अधिक पद पर नहीं रह सकता. मामला सामने आने के बाद सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) सीएसी से अलग हो गए थे. बता दें कि इस तरह के विवाद में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण पर भी फंस चुके हैं.

Source : IANS

bcci Sourav Ganguly DK Jain BCCI Ethics officer Sourav Ganguly Conflict Of Interest
Advertisment
Advertisment
Advertisment