/newsnation/media/media_files/2025/01/14/V7Af1cxoHbxbl8LX6Ete.jpg)
Kapil Dev-Yograj Singh controversy (Image-Social Media)
Kapil Dev Yograj Singh controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में बने रहते हैं. योगराज सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें दिए कई विवादित बयानों की वजह से वे चर्चा में आ गए हैं. इसमें एक बयान पूर्व कप्तान कपिल देव के बारे में भी है.
योगराज ने कपिल देव पर क्या कहा?
अपने इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कपिल देव पर उन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि जब मुझे टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया उस समय कप्तान कपिल देव थे और मैं उन्हें गोली मार देना चाहता था. योगराज ने ये भी कहा है कि अपनी मां की वजह से कपिल उस समय उनसे बच गए. इस बयान के बाद योगराज चर्चा में हैं और उनकी आलोचना हो रही है.
पूर्व क्रिकेटर विवाद में कूदा
कपिल देव और योगराज सिंह विवाद में अब पूर्व क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना की एंट्री हो गई है. सुरेंद्र खन्ना से जब योगराज सिंह द्वारा कपिल देव के बारे में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो हसंते हुए उन्होंने कहा, 'वह कुछ भी कहता है, वह हमारा दोस्त है. कपिल देव को भी पता है कि वो (योगराज) थोड़ा क्रेक (पागल) है. बिना सोचे बोलता है. हैलो योग, वो 1983 अब 2025 है, अब तो ये सब मत करो.'
कौन योगराज?
विवादों के बीच कपिल देव ने योगराज सिंह का नाम सुनने के बाद भी उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया है. कपिल देव से प्रोफेशनल गोल्फ इवेंट के दौरान जब योगराज सिंह द्वारा दिए बयान पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, कौन योगराज, और कुछ कहना है. इस तरह कपिल इस विवाद पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
ये भी पढ़ें- Rohit sharma: अभ्यास मैच में भी खामोश रहा रोहित शर्मा का बल्ला, सिर्फ इतने रन बना सके हिटमैन