सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के कामकाज को देखने के लिए प्रशासकों के नाम सुझाने के लिए सोमवार को फली नरीमन और गोपाल सुब्रमण्यम की समिति का गठन किया था। फली नरीमन ने इस समिति का सदस्य बनने में असमर्थता जाहिर की। अब उनकी जगह अनिल बी. दीवान लेंगे।
यह समिति बीसीसीआई के संचालन का कामकाज देखेगी। शीर्ष अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तारीख निर्धारित की है। इसी दिन बीसीसीआई के अंतरिम बोर्ड की घोषणा होगी। न्यायालय ने कहा कि वह उसी दिन प्रशासक की नियुक्ति का आदेश भी जारी करेगा।
इसे भी पढ़ें: अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अनुराग ठाकुर ने जस्टिस लोढ़ा पर कसा तंज, कहा अगर रिटायर्ड जज बीसीसीआई चला सकते हैं तो आपको शुभकामनाएं
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद और अजय शिर्के को सचिव पद से हटा दिया है। लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को बीसीसीआई द्वारा लागू करने में हो रही आना-कानी के मुद्दे पर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।
Source : News Nation Bureau