IND vs AUS 3rd TEST : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में भारत की हालत खस्ता है. टीम इंडिया की पहली पारी के जैसे ही दूसरी पारी निराशाजनक रही. टीम ने इस समय ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रन का टारगेट रखा है. ये टारगेट बड़ा हो सकता था अगर टीम के बल्लेबाज जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते. अगर पुजारा को छोड़ दिया जाए तो उन्हें छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने टिक कर खेलने की कोशिश नहीं की. पुजारा ने 59 रन बनाए. सबसे बड़ी बात कि पुजारा ने अहम 142 गेंदों का सामना किया. इसके बावजूद कप्तान रोहित पुजारा से खुश नजर नही आए.
माजरा ये है कि जब टीम के विकेट गिरते जा रहे थे, तब एक तरफ से पुजारा अपने छोर को बच कर रखे हुए थे. अपना डिफेंस पुजारा ने खोल रखा था. लेकिन कप्तान साहब को पुजारा की ये धीमी बल्लेबाजी पसंद नहीं आई. कई मौकों पर रोहित को ड्रेसिंग रूम में देखा गया कि वो निराश हो रहे हैं. ये बात फैंस को पसंद नहीं आई. जिसके बाद फैंस ने रोहित पर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया. पहले आप फैंस के रिएक्शन देखिए.
Well done, Cheteshwar Pujara - 59 in 142 balls under the toughest of circumstances. He stood there like a wall and took India towards a respectable total.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 2, 2023
Terrific knock, Pujara! pic.twitter.com/Jh7a5oa7TG
No need to break pujara concentration by giving him faltu advice Rohit Sharma
— Vaibhav (@vabby_16) March 2, 2023
See now he is gone#INDvsAUSTest #IndvsAus pic.twitter.com/FtkmmbsYS3
Pujara middled 90% of balls on the pitch wer 4.9° Average turn at Indore .. Cheteshwar Pujara only indian player to have scored fifty in this Test match against Australia and scored 59(142).
— Vaibhav (@vabby_16) March 2, 2023
Got out to blinder from smith..nd some unwanted gyan from rohit sharma#INDvsAUSTest pic.twitter.com/juagQi86t0
आप फैंस के रिएक्शन से पता लगा ही सकते हैं कि सभी रोहित से नाराज थे. रोहित का प्रदर्शन इस टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं रहा है. टेस्ट मैच की दोनो ही पारियों में सिर्फ 12-12 रन ही बना सके. ऐसे में फैंस का यही कहना था कि पुजारा टिक कर अच्छा खेल रहे हैं. ड्रेसिंग रूम से रोहित को सलाह देने की कोई जरूरत नहीं है.
टेस्ट मैच की बात करें तो भारत के लिए ये मैच पहली पारी से ही अच्छा नहीं रहा है. टीम के बल्लेबाजों ने बेहद ही निराश किया. कोहली हों या फिर अय्यर कोई भी टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका. गेंदबाजी में टीम ने पूरी कोशिश की है. अब एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों पर ही जीत की जिम्मेदारी रहेगी.