IND vs AUS : पुजारा को सीख देना पड़ा रोहित को भारी, फैंस का निकला गुस्सा

IND vs AUS 3rd TEST : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
fans reaction on cheteshwar pujara rohit sharma ind vs aus bgt 2023

fans reaction on cheteshwar pujara rohit sharma ind vs aus bgt 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs AUS 3rd TEST : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में भारत की हालत खस्ता है. टीम इंडिया की पहली पारी के जैसे ही दूसरी पारी निराशाजनक रही. टीम ने इस समय ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रन का टारगेट रखा है. ये टारगेट बड़ा हो सकता था अगर टीम के बल्लेबाज जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते. अगर पुजारा को छोड़ दिया जाए तो उन्हें छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने टिक कर खेलने की कोशिश नहीं की. पुजारा ने 59 रन बनाए. सबसे बड़ी बात कि पुजारा ने अहम 142 गेंदों का सामना किया. इसके बावजूद कप्तान रोहित पुजारा से खुश नजर नही आए.

माजरा ये है कि जब टीम के विकेट गिरते जा रहे थे, तब एक तरफ से पुजारा अपने छोर को बच कर रखे हुए थे. अपना डिफेंस पुजारा ने खोल रखा था. लेकिन कप्तान साहब को पुजारा की ये धीमी बल्लेबाजी पसंद नहीं आई. कई मौकों पर रोहित को ड्रेसिंग रूम में देखा गया कि वो निराश हो रहे हैं. ये बात फैंस को पसंद नहीं आई. जिसके बाद फैंस ने रोहित पर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया. पहले आप फैंस के रिएक्शन देखिए.

आप फैंस के रिएक्शन से पता लगा ही सकते हैं कि सभी रोहित से नाराज थे. रोहित का प्रदर्शन इस टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं रहा है. टेस्ट मैच की दोनो ही पारियों में सिर्फ 12-12 रन ही बना सके. ऐसे में फैंस का यही कहना था कि पुजारा टिक कर अच्छा खेल रहे हैं. ड्रेसिंग रूम से रोहित को सलाह देने की कोई जरूरत नहीं है.

टेस्ट मैच की बात करें तो भारत के लिए ये मैच पहली पारी से ही अच्छा नहीं रहा है. टीम के बल्लेबाजों ने बेहद ही निराश किया. कोहली हों या फिर अय्यर कोई भी टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका. गेंदबाजी में टीम ने पूरी कोशिश की है. अब एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों पर ही जीत की जिम्मेदारी रहेगी.

Rohit Sharma ind-vs-aus Cheteshwar pujara india vs australia Border Gavaskar Trophy pujara rohit sharma pujara
Advertisment
Advertisment
Advertisment