वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को बाहर कर दिया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में उनका प्रदर्शन निराशाजनक था, जिसके बाद सिलेक्शन कमेटी ने ये बड़ा फैसला लिया. मगर, इसके बाद कई दिग्गजों ने भारतीय सिलेक्टर्स के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. वहीं अब पुजारा के पिता ने भी उनके ड्रॉप होने पर प्रतिक्रिया शेयर की है और उनकी वापसी की उम्मीद जताई है.
Cheteshwar Pujara के पिता का बयान
चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम को अकेले के दम पर कई मैच जिताए हैं. मगर, साल 2023 में उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं आए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी वह टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सके. नतीजन, अब उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. इसपर खुद पुजारा ने तो सामने आकर कुछ नहीं कहा, मगर उनके पिता ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा, ‘पुजारा मानसिक रूप से बहुत मजबूत है. मैं चयन के बारे में टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन वह दलीप ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा के बाद नेट्स पर कड़ी मेहनत कर रहा था और काउंटी में खेलना जारी रखेगा. एक पिता और कोच के रूप में मेरे पास विश्वास करने का कोई कारण नहीं है कि वह वापसी क्यों नहीं कर सकता.’
क्या खत्म हो गया पुजारा का करियर?
Cheteshwar Pujara की वापसी की काफी कम उम्मीदे हैं. असल में पुजारा 35 साल के हो चुके हैं और अब भारतीय टीम फ्यूचर देखते हुए युवाओं को अधिक से अधिक मौके देकर तैयार करना चाहेगी. मगर, आपको याद हो तो पहले भी पुजारा टीम से बाहर होने के बाद अपनी दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में वापसी कर चुके हैं. जी हां, जब उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था, तो उन्होंने इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेला और वहं रनों का अंबार लगा दिया. नतीजन, भारतीय सिलेक्टर्स ने उन्हें फिर टीम इंडिया में शामिल कर लिया था. मगर, इस बार ऐसा होने की उम्मीद कम ही है, क्योंकि कई युवा खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह की दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे में सीनियर प्लेयर्स के बाहर होने से ही उनके लिए जगह बनेगी.