ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला, नहीं खेलेंगे वनडे, टी-20 सीरीज

अमला का न होना युवाओं को मौका दे सकता है कि वह टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर लें लेकिन कोच ने कहा है कि विश्व कप के लिए अगले कुछ महीनों में खिड़की बंद होने वाली है.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला, नहीं खेलेंगे वनडे, टी-20 सीरीज

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला (फाइल फोटो)

Advertisment

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला नवंबर में होने वाले आस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. अमला इस समय अपनी उंगली की चोट से उबर रहे हैं. वह आगामी विश्व कप के मद्देनजर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते. दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि अभी तक आस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कोच ओटिस गिब्सन ने यह साफ कर दिया है कि अमला इस दौरे पर नहीं होंगे.

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने गिब्सन के हवाले से लिखा है, 'एक चयन ग्रूप के तौर पर हमने इस बारे में उनसे पहले ही बात कर ली है. हम उन्हें आगामी क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट होने के लिए जितना समय हो उतना समय देना चाहते हैं.'

अमला का न होना युवाओं को मौका दे सकता है कि वह टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर लें लेकिन कोच ने कहा है कि विश्व कप के लिए अगले कुछ महीनों में खिड़की बंद होने वाली है.

इसे भी पढ़ेंः ICC की ताजा रैंकिंग में पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, विराट टॉप पर बरकरार

उन्होंने कहा, 'पिछले 12 महीनों से हम खिलाड़ियों का चयन कर रहे हैं और अगले कुछ महीनों में यह खिड़की बंद होने वाली है. कम काफी करीब हैं और हम जिन खिलाड़ियों की टीम में चाहते हैं उनके भी करीब हैं.'

Source : IANS

Australian Hashim Amla finger injury
Advertisment
Advertisment
Advertisment