Ricky Ponting: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की शुक्रवार (2 दिसंबर) को लाइव कमेंट्री के दौरान (2 दिसंबर) अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पोंटिंग कमेंट्री कर रहे थे तभी अचानकर से उनकी हालत खराब हो गई थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. दरअसल रिकी पोंटिंग को अचानक चक्कर आने लगे थे और बेचैनी महसूस होने लगी थी. हालांकि अब अच्छी खबर है कि पूर्व कप्तान अस्पताल से लौट आए हैं और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. वह टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन फिर से कमेंट्री करते नजर आए.
रिकी पोंटिंग ने अस्पताल से आने के बाद फिर कमेंट्री में लौटे. इस दौरान उन्होंने इस घटना की पूरी कहानी बताई. उन्होंने कहा कि अचानक उनकी छाती में दर्द होने लगा था. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ समय में उनके कई साथी जैसे दिग्गज शेन वॉर्न और रोडनी मार्श को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी तो उन्होंने भी अपने इस दर्द को गंभीरता ले लिया.
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने राशिद खान-कीरोन पोलार्ड को दी बड़ी जिम्मेदारी, बने इस लीग के कप्तान
रिकी पोंटिंग ने मैच के चौथे दिन शनिवार को चैनल सेवन से कहा, 'मैंने कल कई लोगों को डरा दिया था और स्वयं मेरे लिए बहुत डरावना पल था. मैं तीसरे दिन के खेल के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठा था तब मुझे छाती में तेज दर्द महसूस हुआ. मैंने इससे उबरने का प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.'
उन्होंने आगे कहा, 'विशेषकर तब जबकि पिछले 12 से 18 महीनों के दौरान हमारे साथ के कुछ लोगों के साथ जो कुछ घटनाएं घटी, उसे देखते हुए मेरे लिए कल का दिन अच्छी सीख देने वाला दिन रहा.'
यह भी पढ़ें: IND vs BAN ODI: मोहम्मद शमी हुए वनडे सीरीज से बाहर, यह खिलाड़ी टीम में हुआ शामिल