पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने गुरूवार को कहा कि मानसिक समस्याओं के कारण सक्रिय खिलाड़ियों का ब्रेक लेना उनके देश में लगभग ‘महामारी’ बनता जा रहा है और उन्होंने क्रिकेट बोर्ड से तुंरत इस पर ध्यान देने का अनुरोध किया. अंतरराष्ट्रीय स्टार ग्लेन मैक्सवेल और निक मैडिनसन ने खेल से ब्रेक लेने के दो हफ्ते बाद विक्टोरिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की टीम प्रबंधन को मानसिक स्वास्थ्य की समस्या की रिपोर्ट करने वाले तीसरे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गये हैं.
ये भी पढ़ें- JNU में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के साथ तोड़फोड़, NSUI ने कहा नहीं तोड़ी गई मूर्ति
पुकोवस्की ने मानसिक स्वास्थ्य मुद्दे का हवाला देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से हटने का फैसला किया. चैपल ने स्थानीय रेडियो स्टेशन ‘3 एडब्ल्यू’ से कहा, ‘‘यह पेचीदा समस्या है. यह लगभग महामारी बन गयी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कहना सही है कि इन खिलाड़ियों के बारे में कहना साहसिक है, हां यह साहसिक है. लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया को इसकी जड़ तक पहुंचना होगा कि ऐसा क्यों हो रहा है.’’
Source : Bhasha