Advertisment

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निदेशक बनाए गए पूर्व कप्तान रईस अहमदजई

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान रईस अहमदजई को अपना नया क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है. अहमदजई अब एंडी मोल्स की जगह लेंगे, जो क्रिकेट निदेशक और मुख्य चयनकर्ता के पद पर काबिज थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
afghanistan icc

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

Advertisment

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पूर्व कप्तान रईस अहमदजई (Raees Ahmadzai) को अपना नया क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है. अहमदजई अब एंडी मोल्स की जगह लेंगे, जो क्रिकेट निदेशक और मुख्य चयनकर्ता के पद पर काबिज थे. पूर्व कप्तान अहमदजई ने अफगानिस्तान के लिए पांच वनडे और आठ टी 20 मैच खेले हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह अफगानिस्तान टीम के साथ कोच के रूप में काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- मेरे लिए अर्जुन पुरस्कार पिछले 13 साल की कड़ी मेहनत का फल: इशांत शर्मा

एसीबी ने सोमवार को एक बयान में कहा, "नियुक्ति का मकसद राष्ट्रीय टीम के लिए तकनीकी पहलूओं को मजबूती देना, खिलाड़ियों की क्षमता का निर्माण करना और खिलाड़ियों के डवलपमेंट तथा ट्रेनिंग से संबंधित नीतियों को लागू करवाना है." अहमदजई इससे पहले, अफगानिस्तान अंडर 19 टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं. एसीबी ने हाल ही में ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को क्रिकेट बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया था.

Source : IANS

Cricket News afghanistan Sports News Afghanistan Cricket Team Afghanistan cricket board Raees Ahmadzai
Advertisment
Advertisment