Advertisment

एटलेटिको मेड्रिड और बार्सिलोना के पूर्व कोच रह चुके रेडोमिर एंटिक का निधन

एटलेटिको मेड्रिड ने सोमवार को उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. क्लब ने कहा, " एटलेटिको मेड्रिड अपने पूर्व कोच एंटिक के निधन पर शोक व्यक्त करता है. वह हमारे लेजेंड कोच थे. वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
radomir antic

रेडोमिर एंटिक( Photo Credit : https://twitter.com/FCBarcelona)

Advertisment

स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड, एटलेटिको मेड्रिड और बार्सिलोना के पूर्व मुख्य कोच रेडोमिर एंटिक का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 71 साल के थे. एंटिक के मार्गदर्शन में ही एटलेटिको मेड्रिड ने 1995-96 में ला लीगा और कोपा डेल रे कप का खिताब जीता था.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर पीटर वॉल्कर का निधन, ईसीबी ने जताया शोक

एटलेटिको मेड्रिड ने सोमवार को उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. क्लब ने कहा, " एटलेटिको मेड्रिड अपने पूर्व कोच एंटिक के निधन पर शोक व्यक्त करता है. वह हमारे लेजेंड कोच थे. वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के बाद अब इरफान पठान ने भी पटाखे जलाने वालों को लताड़ा, ट्वीट कर कही ये बात

एंटिक 2002-03 में बार्सिलोना के कोच थे. बार्सिलोना क्लब ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. सर्बिया के रहने वाले एंटिक मार्च 1991 से जनवरी 1992 तक 10 महीने के लिए स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के भी कोच बने थे. सर्बिया के फुटबाल महासंघ ने एंटिक के निधन पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है.

Source : IANS

Football Football News Barcelona FC Barcelona Atletico Madrid radomir antic
Advertisment
Advertisment