भारतीय टीम की T20 विश्व कप तैयारी शुरू, नरेंद्र हिरवानी को बनाया गया स्पिन कोच

भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने हाल ही में टीम के लिये स्पिन कोच की जरूरत पर जोर दिया था.

author-image
vineet kumar1
New Update
भारतीय टीम की T20 विश्व कप तैयारी शुरू, नरेंद्र हिरवानी को बनाया गया स्पिन कोच

शुरू हुई भारत की T20 WC तैयारी, नरेंद्र हिरवानी को बनाया स्पिन कोच

Advertisment

भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के स्पिन कोच नरेंद्र हिरवानी (Narendra Hirwani) देश की महिला टीम के साथ सलाहकार के तौर पर काम करेंगे. भारत के लिये 17 टेस्ट और 18 वनडे खेल चुके नरेंद्र हिरवानी (Narendra Hirwani) चुनिंदा दौरों पर टीम के साथ जायेंगे. भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने हाल ही में टीम के लिये स्पिन कोच की जरूरत पर जोर दिया था. भारतीय टीम में पूनम यादव, एकता बिष्ट और दीप्ति शर्मा जैसे स्पिनर हैं.

बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा ,' यह पूर्णकालिक भूमिका नहीं है क्योंकि वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के साथ व्यस्त हैं. वह टीम के साथ कुछ दौरों पर जायेंगे. हाल ही में उन्होंने एनसीए में टीम के शिविर में भी काम किया.’

और पढ़ें: भारत की उड़नपरी पीटी उषा को मिलेगा यह बड़ा सम्मान, IAAF ने किया नामित

टीम को बल्लेबाजी कोच की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत के पूर्व बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन टीम के कोच हैं.

टीम के एक सूत्र ने कहा ,' पुरूष टीम की तरह महिला टीम के लिये भी पूरे सहयोगी स्टाफ की जरूरत है.'

और पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए कल होगा टीम इंडिया का ऐलान, धोनी-कोहली पर होगी नजर

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अगले साल फरवरी मार्च में विश्व कप (World Cup) खेलना है. भारत ने मार्च से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और अब सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला खेलनी है.

Source : BHASHA

Harmanpreet Kaur Deepti Sharma Narendra Hirwani Poonam Yadav Ekta Bisht
Advertisment
Advertisment
Advertisment