वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandeya) जैसे खिलाड़ी को आराम वाले मुद्दे पर बहस छिड़ गई हैं. अब पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इन सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिलने पर सवाल उठाया है. सुनिल गावस्कर ने कहा है कि वह इस बात से सहमत नहीं है कि क्रिकेटर इंटरनेशनल सीरीज से आराम लेते हैं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बिना ब्रेक खेलते हैं.
गावस्कर ने कहा, 'मैं खिलाड़ियों को आराम देने की धारणा से सहमत नहीं हूं. बिलकुल भी नहीं. आप आईपीएल के दौरान आराम नहीं लेते तो फिर भारत के लिए खेलते हुए ऐसी मांग क्यों करते हो. मैं इससे सहमत नहीं हूं. आपको भारत के लिए खेलना होगा. आराम की बात मत कीजिए.'
यह भी पढ़ें: Virat Kohli की एक अच्छी पारी लौटा सकती है उनकी फॉर्म, दिग्गज क्रिकेटर का दावा
उन्होंने आगे कहा, 'टी20 में पारी में सिर्फ 20 ओवर होते हैं. इसका आपके शरीर पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. टेस्ट मैच में दिमाग और शरीर पर असर पड़ता है, मैं समझ सकता हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि टी20 में कोई समस्या है.'
पूर्व कप्तान ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि बीसीसीआई को आराम की इस धारणा पर गौर करने की जरूरत है. ग्रेड ए के सभी क्रिकेटरों को काफी अच्छे अनुबंध मिले हैं. उन्हें प्रत्येक मैच के लिए पैसा मिलता है. मुझे बताइए, क्या कोई ऐसी कंपनी है जो अपने सीईओ या प्रबंध निदेशक को इतनी छुट्टी देती है.'
धवन को मिली है टीम की कमान
भारत वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के अलावा पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगा. कप्तान रोहित की गैरमौजूदगी में वनडे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन को सौंपी गई है.