Advertisment

Virat Kohli को ड्रॉप नहीं कर सकती BCCI, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर का बयान

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसें में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज उन्हें टीम से बाहर करने की बात कर चुके हैं. अब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने विराट कोहल

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
VIRAT

Virat Kohli( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसें में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज उन्हें टीम से बाहर करने की बात कर चुके हैं. अब इंग्लैंड (England) के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने विराट कोहली को लेकर अपना बयान दिया है. पूर्व स्पिनर ने कोहली की तुलना फुटबॉल के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की है. उन्होंने यह भी कहा है कि बीसीसीआई उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकती. 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए पनेसर ने कहा, 'यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की तरह है. जब भी रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हैं तो हर कोई फुटबॉल देखता है. जब कभी टाइगर वुड्स गोल्फ टूर्नामेंट में होते हैं तो हम सब देखना चाहते हैं. यह मायने नहीं रखता कि वह जीतते हैं या हारते हैं. विराट कोहली भी वैसे ही हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और उन्हें काफी सारा अट्रैक्शन मिलता है.'

यह भी पढ़ें: ना पेट्रोल, ना डीजल, राष्ट्रपति भवन पर लोगों का कब्जा, ऐसा कैसे होगा Asia Cup 2022!

उन्होंने आगे कहा, 'यह बड़ा सवाल है कि क्या BCCI स्पॉन्सर को खुश रखने के लिए विराट कोहली को खिलाने के दबाव में है? फिर चाहे विराट कैसा भी प्रदर्शन करें? वह विराट कोहली को ड्रॉप नहीं कर सकते हैं क्योंकि इससे उन्हें बड़ी स्पॉन्सरशिप खोनी पड़ सकती है.'

2019 में आखिरी बार आया था कोहली के बल्ले से शतक 

बड़े स्कोर के लिए तरस रहे विराट कोहली के बल्ले से 2019 में आखिरी शतक आया था. विराट कोहली 2020 से अबतक 18 टेस्ट मैचों में महज 27.25 की औसत सो 827 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कोई शतक नहीं बनाया है. वनडे की बात करें तो विराट कोहली 2020 से अबतक 18 वनडे खेल चुके हैं. जिसमें 39 की औसत से 702 रन बनाए हैं. यहां भी उनके बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं आया. हालांकि टी20 में उनका का प्रदर्शन थोड़ा अच्छा है. विराट ने 2020 से अबतक 24 टी20 मैचों में 42.18 की औसत से 675 रन बनाए हैं.   

Virat Kohli विराट कोहली bcci बीसीसीआई Monty Panesar Monty Panesar on Virat Kohli Cristiano Ronaldo: BCCI can't drop Virat Kohli due to sponsorship Reasons मॉन्टी पानेसर विराट कोहली पर मोंटी पानेसर का बयान
Advertisment
Advertisment
Advertisment