इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जेफ्री बॉयकॉट और एंड्रयू स्ट्रॉस को नाइटहुट से सम्मानित किया गया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अपने इस्तीफे के साथ दी ऑनर्स लिस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों को सर की उपाधि देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें ः VIDEO : जब डांस प्लोर पर लुंगी डांस पर शाहरुख खान और ड्वेन ब्राबो ने मचाया धमाल
अब इन दोनों खिलाड़ियों के नाम के आगे 'सर' लग जाएगा. इंग्लैंड में इस बार जिन महान हस्तियों को इस उपाधि से नवाजा गया है, उसमें क्रिकेट जगत से यही दो लोग हैं.
यह भी पढ़ें ः भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को दिल्ली में होगी इकट्ठा, जानें इसके पीछे की वजह
बता दें कि एंड्रयू स्ट्रॉस ने इंग्लैंड के लिए 2004 से 2012 तक 100 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40 की औसत से 7000 से अधिक रन बनाए हैं. स्ट्रॉस की कप्तानी में इंग्लैंड ने दो एशेज सीरीज पर भी कब्जा किया है. इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के लिए एशेज सीरीज प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई है.
यह भी पढ़ें ः भारतीय क्रिकेट टीम के इस तेज गेंदबाज को मिली बड़ी राहत, गिरफ्तारी वारंट पर लगी रोक
उधर दूसरी ओर जेफ्री बॉयकॉट ने 1964 से 1982 तक 108 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 47 की औसत से 8114 रन बनाए हैं. बॉयकॉट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले पहले टेस्ट बल्लेबाज बने थे. वे इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे हैं. इसके बाद बॉयकॉट ने क्रिकेट में कमेंटेटर की भी भूमिका निभाई है. जिसमें उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली.
यह भी पढ़ें ः IND VS SA : अब रोहित शर्मा करेंगे टेस्ट में ओपनिंग, केएल राहुल पर संकट
इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को भी नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया था. उन्हें इसी साल फरवरी में यह सम्मान मिला था. उन्हें जब यह सम्मान मिला था, तब करीब 12 साल बाद यह सम्मान किसी क्रिकेटर को मिला था. इससे पहले साल 2007 में यह सम्मान सर इयान बाथम को भी मिला था. इंग्लैंड में इस उपाधि से अलंकृत होना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी बात मानी जाती है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो