इस दिग्गज बल्लेबाज ने वीरेंद्र सहवाग से की मयंक अग्रवाल की तुलना, तारीफ में कही ये बातें

लक्ष्मण ने कहा कि मयंक मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं और अपने रोल मॉडल सहवाग की तरह निडर होकर खेलते हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
इस दिग्गज बल्लेबाज ने वीरेंद्र सहवाग से की मयंक अग्रवाल की तुलना, तारीफ में कही ये बातें

मयंक अग्रवाल( Photo Credit : https://twitter.com/cricbuzz)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में शानदार दोहरा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा है कि 28 साल का यह बल्लेबाज अपने पसंदीदा वीरेंद्र सहवाग की तरह निडर होकर खेलता है. भारत ने पहला टेस्ट मैच 203 रनों से जीता. इस मैच में मयंक ने 215 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी की मदद से भारत पहली पारी सात विकेट पर 502 रनों पर घोषित करने में सफल रहा था.

ये भी पढ़ें- इस पाकिस्तानी की वजह से खत्म हुआ गौतम गंभीर का करियर, एक के बाद एक किए कई खुलासे

लक्ष्मण ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोटर्स के एक कार्यक्रम में कहा, "अग्रवाल सॉलिड बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस मैच को घरेलू मैच की तरह लिया. खिलाड़ी आमतौर पर इंटरनेशनल मैचों में अलग तरीके से खेलते हैं लेकिन मयंक ने अपना स्टाइल बरकरार रखा है. वह मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं और अपने रोल मॉडल सहवाग की तरह निडर होकर खेलते हैं."

ये भी पढ़ें- 100 टी20 मैच खेलने वाली हरमनप्रीत कौर को मिला अद्भुत तोहफा, साथी खिलाड़ियों ने बनाया Rap Song

मयंक भारत के चौथे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने पहले शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया है. मयंक अग्रवाल से पहले यह कारनामा दिलीप सरदेसाई, विनोद काम्बली और करुण नायर ही कर सके हैं.

Source : आईएएनएस

Cricket News india-vs-south-africa mayank-agarwal Sports News Cricket Virender Sehwag Visakhapatnam Test VVS laxman Mayank Agarwal Double Century
Advertisment
Advertisment
Advertisment