Advertisment

टीम इंडिया को बेहतर बनाने के लिए सौरभ गांगुली ने चयन समिति को दिया ये अनोखा IDEA, विनोद कांबली ने दर्ज की आपत्ति

एम.एस.के प्रसाद की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति ने विंडीज दौर के लिए जब टीम का ऐलान किया था तब गांगुली ने ट्वीट कर लिखा था कि अब समय आ गया है कि भारतीय चयनकर्ता सभी प्रारुपों के लिए एक ही तरह की टीम चुनें.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
टीम इंडिया को बेहतर बनाने के लिए सौरभ गांगुली ने चयन समिति को दिया ये अनोखा IDEA, विनोद कांबली ने दर्ज की आपत्ति

Image Courtesy: Twitter

Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि हर प्रारूप में एक ही तरह के खिलाड़ियों को शामिल किया जाना चाहिए ताकि टीम में लय बनी रहे और टीम के अंदर आत्मविश्वास बढ़े. हालांकि गांगुली के पूर्व साथी खिलाड़ी विनोद कांबली इस मामले में बिल्कुल अलग राय रखते हैं. कांबली का कहना है कि प्रारुप से हिसाब के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चुनाव किया जाना चाहिए. हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था और इसके बाद गांगुली ने कहा था कि तीनों प्रारुप के लिए एक ही तरह की टीम चुनी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- एशेज 2019: टीम में एलेक्स कैरी को न चुनने से ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्शन कमेटी पर भड़के पूर्व दिग्गज, कही ये बातें

टीम चयन पर कांबली ने ट्वीट कर कहा, "मैं प्रारूप के हिसाब से खिलाड़ियों को चुनने में विश्वास रखता हूं. हमें प्रारुप के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनने चाहिए और उनके साथ खेलना चाहिए. इससे भारतीय टीम को खिलाड़ी बचाने में मदद मिलेगी और प्रबंधन खिलाड़ियों को बड़ी सीरीज के लिए उपयोग में ले सकेगा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इसके मुख्य उदाहरण हैं."

ये भी पढ़ें- लसिथ मलिंगा को लेकर जसप्रीत बुमराह ने कही ये बड़ी बात, करोड़ों क्रिकेट फैंस का जीत लिया दिल

एम.एस.के प्रसाद की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति ने विंडीज दौर के लिए जब टीम का ऐलान किया था तब गांगुली ने ट्वीट कर लिखा था, "समय आ गया है कि भारतीय चयनकर्ता सभी प्रारुपों के लिए एक ही तरह की टीम चुनें. कुछ खिलाड़ी सभी प्रारुप में खेल रहे हैं, बड़ी टीमों के पास निरंतर खेलने वाले खिलाड़ी होते हैं. यह सभी को खुश करने वाली बात नहीं है बल्कि देश के लिए सर्वश्रेष्ठ चुनने वाली बात है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी प्रारुप में खेल सकते हैं. शुभमन गिल और अंजिक्य रहाणे को वनडे टीम में न देखकर हैरान हूं."

Source : भाषा

Team India Vinod Kambli bcci Sports News Cricket saurabh ganguly
Advertisment
Advertisment