Advertisment

World Cup विनिंग प्लेयर Kirti Azad ने जीता लोकसभा चुनाव, BJP के बड़े नेता को हराया

Kirti Azad : पूर्व भारतीय क्रिकेट कीर्ति आजाद टीमसी की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 जीतकर तीसरी बार सांसद बन गए हैं. इससे पहले कीर्ति आजाद 2 बार बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर जीते थे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Kirti Azad Election

Kirti Azad ( Photo Credit : Twitter)

Kirti Azad Win Lok Sabha Elaction : पूर्व भारतीय क्रिकेट कीर्ति आजाद लोकसभा चुनाव 2024 जीत गए हैं. दरअसल, कीर्ति आजाद तीसरी बार सांसद बन गए हैं. इससे पहले कीर्ति आजाद 2 बार बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. बहरहाल, अब कीर्ति आजाद पश्चिम बंगाल के बर्धमान दुर्गापुर सीट से टीएमसी की सीट से चुनाव जीते हैं. इस तरह कीर्ति आजाद दूसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टीएमसी के टिकट पर इस चुनाव में बाजी मारी है. इससे पहले यूसुफ पठान टीएमसी की टिकट पर जीत दर्ज कर चुके हैं.

Advertisment

तीसरी बार सांसद बने कीर्ति आजाद 

पश्चिम बंगाल के बर्धमान दुर्गापुर सीट से टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति आजाद बंगाल में बीजेपी के बज़े नेता दिलीप घोष को हराया. कीर्ति आजाद को कुल 720667 वोट मिले, जबकि दिलीप घोष को 582686 मत मिले. इस तरह कीर्ति आजाद ने दिलीप घोष को 37981 वोट से हराया. वहीं, इस सीट पर सीपीएम उम्मीदवार सुकृति घोषाल तीसरे नंबर पर रहे. बताते चलें कि कीर्ति आजाद कांग्रेस को छोड़कर वह टीएमसी में शामिल हुए थे.

TMC से यूसुफ पठान भी जीते

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2024 में क्रिकेटर यूसुफ पठान ने बहरामपुर सीट जीत ली है. वह ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) की ओर से चुनाव मैदान पर उतरे थे. यूसुफ पठान ने कांग्रेस के बड़े नेता और 5 बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को हराया है. यूसुफ पठान को लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 5,24,516 वोट मिले हैं और कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को 85,022 वोटों के विशाल अंतर से हराया है. यूसुफ के  प्रतिद्वंदी अधीर रंजन को 4,39,494 वोट मिले. वहीं भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर निर्मल कुमार शाह को 3,71,885 वोट मिले.  

Source :Sports Desk

Lok Sabha Election Result 2024 cricket hindi news sports hindi news lok sabha election 2024 result Lok Sabha Election 2024 latest sports news Former Indian Cricket Parliament election 2024 Kirti Azad Election Win Kirti Azad Election Kirti Azad Team India
Advertisment
Advertisment