/newsnation/media/media_files/2025/04/23/lYVSLz0VpB0aAZCNxW1p.jpg)
Pahalgam Attack: हमले से चंद दिन पहले पहलगाम में मौजूद थे पूर्व भारतीय क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती Photograph: (X)
Pahalgam Attack: साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक के बाद अब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इसी तरह की घटना हुई है. जहां लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने 26 लोगों की जान ले ली. वहीं 17 से ज्यादा लोगों को उन्होंने अपनी गोलियों से घायल कर दिया.
आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को दोपहर 2.45 बजे इस घटना को अंजाम दिया. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि हमले से कुछ ही दिनों पहले वह पहलगाम में मौजूद थे.
पहलगाम हमले से दहला भारत
बीते मंगलवार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में स्थित बैसरन घाटी में कुछ आतंकियों ने पर्यटकों के ऊपर धुआंधार फायरिंग की. इस हमले में 26 पर्यटकों के मरने की खबर सामने आई. मरने वालों में दो विदेशी पर्यटक शामिल थे.
इसके अलावा दो स्थानीय लोगों को भी मौत के घाट उतार दिया गया. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने इस अटैक की जिम्मेदारी ली. उन्होंने लोगों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा. फिर उनसे कलमा भी पढ़वाया. जम्मू-कश्मीर में हुई इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: 'आप और वो एक ही हैं', इरफान पठान ने पहलगाम हमले पर दिया रिएक्शन, लोगों ने कमेंट्स में कही ऐसी बात
इरफान पठान ने किया खुलासा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने पहलगाम हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया. दरअसल उनका कहना था कि इस टेररिस्ट अटैक से कुछ ही दिनों पहले वह पहलगाम में मौजूद थे. 40 वर्षीय दिग्गज ने इस घटना में मरने वाले लोगों के लिए अपना दुख भी व्यक्त किया.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर का रिएक्शन
"हर बार जब कोई मासूम अपनी जान गँवाता है, तो इंसानियत हार जाती है. आज कश्मीर में जो कुछ हुआ, उसे देखना और सुनना दिल दहला देने वाला है. मैं कुछ दिन पहले ही वहाँ गया था - यह दर्द बहुत करीब लगता है."
यहां देखें ट्वीट
Every time an innocent life is lost, humanity loses. It’s heartbreaking to see and hear about what happened in Kashmir today. I was just there couple of days ago — this pain feels too close.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 22, 2025